{"_id":"68efb3167017a4a976005d3f","slug":"sci-junior-court-attendant-result-2025-out-at-sci-gov-in-187-selected-while-23-on-waiting-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SCI JCA Result: जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित; 187 चयनित, तो 23 वेटिंग लिस्ट में","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SCI JCA Result: जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित; 187 चयनित, तो 23 वेटिंग लिस्ट में
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 15 Oct 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
SCI JCA Result 2025: सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गई थी। वहीं, साक्षात्कार का आयोजन सितंबर महीने में किया गया था। कुल 241 पदों के लिए यह भर्ती अभियान आयोजित किया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
SCI JCA Result 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार सितंबर 2025 में आयोजित किया गया था और लिखित परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।

Trending Videos
यह भर्ती अभियान का जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया था। परिणाम पीडीएफ के मुताबिक, कुल 187 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है। वहीं, कुल 23 उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च में समाप्त हुई थी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री थी। इसके अलावा, कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
इतना मिलेगा वेतन
एससीआई जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद वेतनमान के लेवल 6 के अंतर्गत आता है, जिसमें शुरुआती मूल वेतन 35,400 रुपये और सकल मासिक वेतन लगभग 72,040 रुपये है।
परिणाम डाउनलोड करने के चरण
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर नोटिस भर्ती पर जाएं।
- जेसीए परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।