सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPSSSC Announces Junior Analyst Cutoff; 1680 to Undergo Document Verification

UPSSSC: जूनियर एनालिस्ट पद के लिए कटऑफ अंक और अर्हता सूची घोषित, 1680 अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 16 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

UPSSSC JA Document Verification: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर एनालिस्ट पद के लिए कटऑफ अंक और अर्हता सूची जारी कर दी है। कुल 417 रिक्तियों के लिए 1680 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल किया जाएगा।
 

UPSSSC Announces Junior Analyst Cutoff; 1680 to Undergo Document Verification
UPSSSC Junior Analyst Recruitment 2024 - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। कुल 1680 अभ्यर्थियों को अब अर्हता/दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है, जो आयोग कार्यालय, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

Trending Videos

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

श्रेणी (Category) रिक्तियां (Vacancies)
सामान्य (UR) 168
ओबीसी (OBC) 114
अनुसूचित जाति (SC) 87
अनुसूचित जनजाति (ST) 7
ईडब्ल्यूएस (EWS) 41
कुल 417

30 अक्तूबर से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन

कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) पद के लिए अर्हता/दस्तावेज सत्यापन 30 अक्तूबर 2025 से शुरू होगा। यह परीक्षण उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, तृतीय तल, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षण से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम और समयसीमा आयोग की वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या

इस पद के लिए कुल 417 रिक्त पदों के सापेक्ष, लिखित परीक्षा के आधार पर 1680 अभ्यर्थियों को अर्हता/दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये सभी अभ्यर्थी केवल लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर परीक्षण में शामिल होंगे।
 

दिनांक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 10:00 बजे) द्वितीय पाली (अपराह्न 01:30 बजे) कुल अभ्यर्थी
30.10.2025 125 125 250
31.10.2025 125 125 250
01.11.2025 125 125 250
03.11.2025 125 125 250
04.11.2025 125 125 250
06.11.2025 125 125 250
07.11.2025 125 55 + अनुपस्थित अभ्यर्थी 180
कुल     1680

आवश्यक दस्तावेज

  • अपने सभी स्कूल/कॉलेज के मार्कशीट और सर्टिफिकेट साथ लाएं।
  • अगर आप आरक्षण वाले हैं, तो उसका प्रमाण पत्र लाएं।
  • अपनी उम्र का प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं मार्कशीट) साथ रखें।
  • 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाएं।
  • पहले डाउनलोड किए हुए अभिलेख पत्र और 4 फॉर्म की प्रिंट आउट साथ लाएं।
  • फोटो वाला पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) की मूल और उसकी कॉपी भी साथ लाएं।


यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो पाता है, तो वह 7 नवंबर, 2025 को सुबह 11:00 बजे तक लिखित रूप में सूचना देकर उसी दिन अपराह्न 1:30 बजे की दूसरी पाली में उपस्थित हो सकता है। इसके अलावा कोई और अवसर नहीं मिलेगा।

कैसे होगा चयन?

  • लिखित परीक्षा: यह जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) पद के लिए पहला चरण है। परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति की क्षमता की जांच की जाती है। लिखित परीक्षा के अंक आगे दस्तावेज सत्यापन और अंतिम चयन के लिए आधार होंगे।
  • दस्तावेज सत्यापन: इस चरण में उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए सभी शैक्षिक, जाति, अनुभव और अन्य प्रमाणपत्रों की जांच की जाती है। यदि कोई दस्तावेज अधूरा या असत्य पाया गया, तो उम्मीदवार अयोग्य घोषित किया जाएगा।
  • चिकित्सा परीक्षण: अंतिम चरण में उम्मीदवारों का स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता परीक्षण किया जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार पद की शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करता है। मेडिकल परीक्षण में सफल होने वाले ही अंतिम रूप से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed