UP: पत्नी का हत्यारोपी पति पेड़ से लटका मिला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Kanpur News: शुक्लागंज के लालता खेड़ा में बुधवार को पत्नी की हथौड़ी मारकर हत्या करने वाला आरोपी पति गुरुवार सुबह पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

विस्तार
शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालता खेड़ा गांव में पत्नी के हत्यारोपी पति का शव उसके घर से चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक आम के बाग में लगे चिलबिल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, शव उतारने के दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मारकर उसे लटका दिया है।

गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे ललिता खेड़ा गांव के रहने वाले राजेश लोधी (32) पुत्र कमलेश का शव उसके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र के रहने वाले कैलाश द्विवेदी के आम के बाद में लगे चिलबिल के पेड़ से मटका देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दरमियान मृतक राजेश की भाभी सुशीला देवी व परिजन भी वहां पहुंच गए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सुशील ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके देवर को उसकी ससुराल वालों ने मारकर लटका दिया है। जानकारी पर कोतवाली गंगा घाट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल कराई। इस बीच जैसे ही शव उतारा जाने लगा, तो परिजनों ने ग्रामीणों संग हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुबह शव फंदे से लटका मिला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बुधवार को पारिवारिक विवाद में पत्नी सीमा की उसके पति राजेश लोधी ने सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी थी। मृतका के पिता रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। सास और ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही थी। इसका आज सुबह शव फंदे से लटका मिला।