सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Schools refused to admit children UDISE numbers of two suspended BSA took action on instructions of DM

Kanpur: स्कूलों ने बच्चों का नहीं लिया प्रवेश, दो के यू-डायस नंबर निलंबित, DM के निर्देश पर बीएसए की कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 16 Oct 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: बीईओ ने विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्कूल में बच्चों का दाखिला नहीं लिया गया। बीएसए ने बीईओ को पत्र लिखकर डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल का यू-डायस नंबर  निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए।

Kanpur Schools refused to admit children UDISE numbers of two suspended BSA took action on instructions of DM
दो स्कूलों के यू-डायस नंबर निलंबित - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) की अनदेखी करने पर दो स्कूलों का यू-डायस नंबर निलंबित कर दिया गया। बीएसए सुरजीत कुमार कई बार स्कूलों को दाखिला लेने के लिए पत्र लिख चुके थे, लेकिन प्रधानाचार्यों ने प्रवेश नहीं लिया। वहीं अभिभावक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह बार-बार गुहार लगा रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने गोविंदनगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और केशवपुरम कल्याणपुर एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल पर कार्रवाई की।

Trending Videos

जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में आरटीई के तहत करीब 8200 आवेदन आए थे। इनमें 4663 बच्चों को ही प्रवेश मिल पाया। इनमें कई बच्चे ऐसे थे जिनका नाम सूची में आने के बाद भी चिह्नित स्कूलों ने प्रवेश नहीं दिया गया। नियति मिश्रा और प्रनय सोनी को क्रमश: 30 दिसंबर 2024 व 29 जनवरी 2025 को डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल आवंटित हुआ था। दोनों के अभिभावक पिछले 10 महीने से डीएम के जनता दर्शन में पहुंचकर गुहार लगा रहे थे। डीएम के निर्देश पर आठ और नाै अक्तूबर को स्कूल प्रबंधन को चेतावनी जारी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्कूल में बच्चों का दाखिला नहीं लिया गया
लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने साफ कहा कि आरटीई के तहत कोई प्रवेश नहीं लिया जाएगा। वहीं दिव्यम श्रीवास्तव, मानवेंद्र और मोहम्मद रेयान अख्तर को एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल आवंटित हुआ था। विभाग ने नाै जून, 11 जुलाई और 19 सितंबर 2025 को तीन बार नोटिस भेजे। बीईओ ने विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्कूल में बच्चों का दाखिला नहीं लिया गया। बीएसए ने बीईओ को पत्र लिखकर डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल का यू-डायस नंबर 09341103909 और एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल का यू-डायस नंबर 09341110927 निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए।

यू-डायस के निलंबन का असर
बीएसए ने बताया कि यू डायस नंबर विद्यालय की शैक्षणिक पहचान है। इसके निलंबन से विद्यालय विभागीय पोर्टलों पर अपडेट नहीं हो पाता और सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाता है। नए विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण और दाखिला रुक जाता है। साथ ही शिक्षा विभाग मान्यता निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed