Kanpur: जाम प्रभावित इलाकों में वनवे व्यवस्था लागू करने की तैयारी, दिवाली-छठ पूजा के बाद लागू हो सकती व्यवस्था
Kanpur News: शहर में यातायात प्रबंधन और जाम से निजात दिलाने के लिए कुछ क्षेत्रों में वनवे लागू करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट चिह्नित किए जा रहे हैं। यह वनवे एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे।

विस्तार
कानपुर में जाम से निजात दिलाने के लिए कई क्षेत्रों में वनवे करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग के अफसर जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी, केस्को, आरटीओ, जन निगम समेत अन्य विभागाें के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर दीपावली और छठ पूजा के बाद इसको लागू कर सकते हैं। पहले चरण में आर्यनगर, गोविंदनगर, कैंट, किदवईनगर, नयागंज में वनवे लागू हो सकता है।

शहर में सुबह और शाम के समय कई क्षेत्रों में जाम की समस्या बनी हुई है। दोपहर में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियों की वजह से सड़कों पर एकदम से भार आ जाता है जिसका नतीजा चौराहों और तिराहों पर जाम के रूप में सामने आता है। इस समस्या को देखते हुए कमिश्नरी पुलिस शहर के यातायात प्रभावित क्षेत्रों में वनवे की व्यवस्था लागू करने जा रही है।वनवे की व्यवस्था केवल उन्हीं रूट पर लागू की जाएगी, जिनकी लंबाई एक किलोमीटर तक होगी।

एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे वनवे
छोटे-छोटे मार्गों पर बैरियर और ट्रैफिक बोल्डर लगाकर वनवे की व्यवस्था रहेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व हेडक्वार्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शहर में यातायात प्रबंधन और जाम से निजात दिलाने के लिए कुछ क्षेत्रों में वनवे लागू करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट चिह्नित किए जा रहे हैं। यह वनवे एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे। यहां पर ट्रैफिक वालंटियर्स भी तैनात रहेंगे।

पहले चरण में इन क्षेत्राें में हो सकता वनवे
- कैंट क्षेत्र में झाड़ी बाबा पड़ाव का रूट।
- गोविंदनगर में स्टेशन आने और जाने का रूट।
- आर्यनगर तिराहे से स्वरूपनगर जाने वाला रूट।
- परेड से साइकिल मार्केट रूट।
- किदवईनगर चौराहे से मिलने वाला कोई एक रूट।
- गंगा बैराज के लिए जाने वाला कोई एक रूट।
- शास्त्रीनगर से जेके मंदिर जाने वाला रूट।
- पी रोड से होकर जाने वाला कोई एक रूट।

कुछ जगह कट खुलेंगे, कुछ जगह होंगे बंद
कल्याणपुर, पनकी, नौबस्ता, बर्रा, चकेरी, लाल बंगला, नवाबगंज, शास्त्रीनगर, फजलगंज, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, साकेतनगर, विश्व बैंक बर्रा, दबौली, नयागंज, बाबूपुरवा, कैंट समेत अन्य क्षेत्र में कुछ समय पहले लगाए गए कट खुलेंगे जबकि नई जगह कटों को बंद करने की तैयारी है।

पुलों पर ट्रैफिक लोड किया जा सकता कम
गोविंदपुरी, दादानगर, झकरकटी, मेडिकल कॉलेज पुल के लिए अलग से प्लानिंग की जा रही है। यहां पर आने वाले ट्रैफिक का भार कुछ कम करने की कोशिश है। दादानगर के ट्रैफिक को बराबर किया जाएगा, जबकि मेडिकल कॉलेज पुल के लिए भी मंथन चल रहा है।