सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja

Kanpur: जाम प्रभावित इलाकों में वनवे व्यवस्था लागू करने की तैयारी, दिवाली-छठ पूजा के बाद लागू हो सकती व्यवस्था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 16 Oct 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: शहर में यातायात प्रबंधन और जाम से निजात दिलाने के लिए कुछ क्षेत्रों में वनवे लागू करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट चिह्नित किए जा रहे हैं। यह वनवे एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे।

Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja
कानपुर ट्रैफिक जाम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में जाम से निजात दिलाने के लिए कई क्षेत्रों में वनवे करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग के अफसर जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी, केस्को, आरटीओ, जन निगम समेत अन्य विभागाें के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर दीपावली और छठ पूजा के बाद इसको लागू कर सकते हैं। पहले चरण में आर्यनगर, गोविंदनगर, कैंट, किदवईनगर, नयागंज में वनवे लागू हो सकता है।

Trending Videos

शहर में सुबह और शाम के समय कई क्षेत्रों में जाम की समस्या बनी हुई है। दोपहर में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियों की वजह से सड़कों पर एकदम से भार आ जाता है जिसका नतीजा चौराहों और तिराहों पर जाम के रूप में सामने आता है। इस समस्या को देखते हुए कमिश्नरी पुलिस शहर के यातायात प्रभावित क्षेत्रों में वनवे की व्यवस्था लागू करने जा रही है।वनवे की व्यवस्था केवल उन्हीं रूट पर लागू की जाएगी, जिनकी लंबाई एक किलोमीटर तक होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja
कानपुर ट्रैफिक जाम - फोटो : अमर उजाला

एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे वनवे
छोटे-छोटे मार्गों पर बैरियर और ट्रैफिक बोल्डर लगाकर वनवे की व्यवस्था रहेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व हेडक्वार्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शहर में यातायात प्रबंधन और जाम से निजात दिलाने के लिए कुछ क्षेत्रों में वनवे लागू करने की तैयारी है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट चिह्नित किए जा रहे हैं। यह वनवे एक किलोमीटर से अधिक लंबे नहीं होंगे। यहां पर ट्रैफिक वालंटियर्स भी तैनात रहेंगे।

Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja
कानपुर ट्रैफिक जाम - फोटो : amar ujala

पहले चरण में इन क्षेत्राें में हो सकता वनवे

  • कैंट क्षेत्र में झाड़ी बाबा पड़ाव का रूट।
  • गोविंदनगर में स्टेशन आने और जाने का रूट।
  • आर्यनगर तिराहे से स्वरूपनगर जाने वाला रूट।
  • परेड से साइकिल मार्केट रूट।
  • किदवईनगर चौराहे से मिलने वाला कोई एक रूट।
  • गंगा बैराज के लिए जाने वाला कोई एक रूट।
  • शास्त्रीनगर से जेके मंदिर जाने वाला रूट।
  • पी रोड से होकर जाने वाला कोई एक रूट।

Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja
कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण जाम - फोटो : amar ujala

कुछ जगह कट खुलेंगे, कुछ जगह होंगे बंद
कल्याणपुर, पनकी, नौबस्ता, बर्रा, चकेरी, लाल बंगला, नवाबगंज, शास्त्रीनगर, फजलगंज, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, साकेतनगर, विश्व बैंक बर्रा, दबौली, नयागंज, बाबूपुरवा, कैंट समेत अन्य क्षेत्र में कुछ समय पहले लगाए गए कट खुलेंगे जबकि नई जगह कटों को बंद करने की तैयारी है।

Kanpur One way system is implemented in traffic affected areas may be implemented after Diwali and Chhath Puja
कानपुर में जाम - फोटो : amar ujala

पुलों पर ट्रैफिक लोड किया जा सकता कम
गोविंदपुरी, दादानगर, झकरकटी, मेडिकल कॉलेज पुल के लिए अलग से प्लानिंग की जा रही है। यहां पर आने वाले ट्रैफिक का भार कुछ कम करने की कोशिश है। दादानगर के ट्रैफिक को बराबर किया जाएगा, जबकि मेडिकल कॉलेज पुल के लिए भी मंथन चल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed