यूपी के अमरोहा में दावत के दौरान किसान अभिषेक उर्फ भूरे की हत्या में भले ही किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया लेकिन अधिकांश लोग दबी जुबां से बहुत कुछ बोल रहे हैं। अभिषेक की हत्या करने के इरादे से ही आरोपी दावत में शामिल हुए थे।
UP: 'तुझे मारने ही दावत में आया हूं..', सीने पर पैर रख सिर में दागीं दो गोली, उड़ी खोपड़ी; कातिल ने कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:29 PM IST
सार
अमरोहा में किसान हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी हत्या करने के इरादे से दावत में शामिल हुए थे। आरोपियों ने पहले किसान को पीछे से कमर में गोली मारी थी। फिर सीने पर पैर रखकर सिर में दो गोली दागीं।
विज्ञापन
