{"_id":"68f0a2eda96ed9c93c0a0095","slug":"amroha-woman-jumps-from-train-passengers-pull-chain-after-girl-left-behind-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: ट्रेन से कूदी महिला, बच्ची के छूटने पर यात्रियों ने खींची चेन, गजराैला के पास यात्रियों में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: ट्रेन से कूदी महिला, बच्ची के छूटने पर यात्रियों ने खींची चेन, गजराैला के पास यात्रियों में हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, गजराैला (अमरोहा)
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद निवासी महिला गलती से गरीब नवाज एक्सप्रेस में सवार हो गई थी। गजरौला में ठहराव नहीं होने पर भानपुर फाटक के पास चलती ट्रेन से कूद गई। इससे वह जख्मी हो गई। बेटी को रोते देख यात्री ने चेन पुलिंग की, जिसके बाद आरपीएफ ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रेन से गिरकर चोटिल हुई महिला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद से नगर आ रही महिला भूलवश गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई। भानपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की रफ्तार कम होने पर कूदने के कारण वह हो गई। ट्रेन में रह गई उसकी बेटी को रोते देख यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।

Trending Videos
इसके बाद घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर कर दिया। मुरादाबाद के लाइन पार मोहल्ला निवासी बीना देवी बुधवार को गजरौला आ रही थीं। वह भूलवश गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गईं जिसका गजरौला में ठहराव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब एक बजे भानपुर फाटक के पास आने पर ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो वह ट्रेन से कूद गईं। मगर उनकी बेटी ट्रेन में ही रह गई। चलती ट्रेन से कूदने के कारण वह घायल हो गईं। उधर उनकी बेटी को रोते देख डिब्बे में सवार किसी यात्री ने चेन खींच दी।
जिसके चलते चालक ने ट्रेन को रोक दिया। सूचना पाकर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे। चेन पुलिंग की जानकारी ली। वहीं ,घायल बीना को उपचार के लिए तुरंत सीएचसी में लाया गया। यहां पर उसकी हालत नाजुक होने के कारण रेफर कर दी गई। आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर थी।