Railway News: पांच ट्रेनें एक दिसंबर से अगले साल फरवरी तक निरस्त, आठ के फेरे घटेंगे, कोहरे के चलते लिया फैसला
रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक पांच ट्रेनों को रद्द और आठ ट्रेनों के फेरे घटाने का फैसला किया है। कोहरे के चलते कम दृश्यता से दुर्घटना का खतरा बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान ट्रैक मरम्मत समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।

विस्तार
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण के रेलवे ने पांच और ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की है। साथ ही आठ ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। रद्द की गई ट्रेनों में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की औसत गति भी कम हो जाती है। ड्राइवर को देखने में परेशानी होने के कारण सिग्नल ओवरशूट व दुर्घटना का खतरा रहता है, लिहाजा ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इन दिनों में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम पूरा किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा रेलखंड में ज्यादा ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
15621-22 कामख्या-आनंदविहार-कामख्या एक्सप्रेस
12583-84 डबल डेकर एक्सप्रेस
15057-58 गोरखपुर-आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
15059-60 लालकुआं-आनंदविहार-लालकुआं एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-आनंदविहार एक्सप्रेस
15909-10 अवध असम एक्सप्रेस
15119-20 जनता एक्सप्रेस
15035-36 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
25035-36 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
15074-73 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस
15076-75 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस
मुरादाबाद-अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेनें
13010 दून एक्सप्रेस
13152 सियालदह एक्सप्रेस
14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस
15623 कामख्या एक्सप्रेस
14018 रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस
22490 वंदेभारत एक्सप्रेस
14206 अयोध्या एक्सप्रेस
15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
15116 लोकनायक एक्सप्रेस
13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस
15934 न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
पांच हजार लोग रामलला संग मनाएंगे दिवाली
14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्रीराम के घर लौटने की खुशी मुरादाबाद के लोग भगवान की जन्मभूमि अयोध्या में मनाएंगे। मुरादाबाद से करीब 5000 लोगों ने अयोध्या जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग कराई है। यह आंकड़ा 17 से 20 अक्तूबर तक का है। इसमें विंडो और ऑनलाइन टिकट बुकिंग दोनों शामिल हैं।
मुरादाबाद से अयोध्या के बीच 12 सामान्य ट्रेनें चलती हैं। इनमें से छह अयोध्या धाम जंक्शन पर रुकती हैं और अन्य छह अयोध्या कैंट स्टेशन पर। इनके अलावा तीन स्पेशल ट्रेनें भी इन दिनों चलाई जा रही हैं। ज्यादा लोगों ने शुक्रवार की देर रात या शनिवार की सुबह की टिकट बुक कराई है।
अयोध्या में ठहरने के लिए होटल भी बुक किए गए हैं। स्थिति यह है कि अब अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। चार ट्रेनों में दिवाली से पहले वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। इस बार दिवाली 20 अक्तूबर यानी सोमवार की है। इससे पहले वीकेंड पड़ने के कारण लोगों ने दो दिन पहले की बुकिंग कराई।
शनिवार और रविवार को अयोध्या घूमने और सरयू में स्नान करने के बाद लोग सोमवार सुबह रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम को भव्य दीपोत्सव में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को भैया दूज होने के कारण वापसी के लिए लोगों ने मंगलवार के टिकट बुक कराए हैं।
रेल प्रशासन का कहना है कि दिवाली के मौके पर पिछले दो साल से अयोध्या जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस बार भी लोगों ने अच्छी संख्या में बुकिंग कराई है। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार अयोध्या तक होने से लोगों को सहूलियत हुई है। त्योहार के मौके पर वंदेभारत की सीटें भी फुल होने की कगार पर हैं।