सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Railway News: Five trains cancelled December 1 to February next year, eight trains to see reduced frequency

Railway News: पांच ट्रेनें एक दिसंबर से अगले साल फरवरी तक निरस्त, आठ के फेरे घटेंगे, कोहरे के चलते लिया फैसला

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 16 Oct 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक पांच ट्रेनों को रद्द और आठ ट्रेनों के फेरे घटाने का फैसला किया है। कोहरे के चलते कम दृश्यता से दुर्घटना का खतरा बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान ट्रैक मरम्मत समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।

Railway News: Five trains cancelled December 1 to February next year, eight trains to see reduced frequency
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण के रेलवे ने पांच और ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की है। साथ ही आठ ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। रद्द की गई ट्रेनों में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

Trending Videos


जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की औसत गति भी कम हो जाती है। ड्राइवर को देखने में परेशानी होने के कारण सिग्नल ओवरशूट व दुर्घटना का खतरा रहता है, लिहाजा ट्रेनें रद्द की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन दिनों में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम पूरा किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा रेलखंड में ज्यादा ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15903-04    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 
15621-22    कामख्या-आनंदविहार-कामख्या एक्सप्रेस 
12583-84    डबल डेकर एक्सप्रेस 
15057-58    गोरखपुर-आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 
15059-60    लालकुआं-आनंदविहार-लालकुआं एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे 
12523-24    न्यूजलपाईगुड़ी-आनंदविहार एक्सप्रेस 
15909-10    अवध असम एक्सप्रेस 
15119-20    जनता एक्सप्रेस 
15035-36    काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 
15127-28    काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 
25035-36    रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 
15074-73    टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 
15076-75    टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस

मुरादाबाद-अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेनें
13010    दून एक्सप्रेस 
13152    सियालदह एक्सप्रेस 
14650    सरयू यमुना एक्सप्रेस 
15623    कामख्या एक्सप्रेस 
14018    रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 
22490    वंदेभारत एक्सप्रेस 
14206    अयोध्या एक्सप्रेस 
15716    गरीब नवाज एक्सप्रेस 
18104    जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 
15116    लोकनायक एक्सप्रेस 
13308    गंगा सतलुज एक्सप्रेस 
15934    न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

पांच हजार लोग रामलला संग मनाएंगे दिवाली
14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्रीराम के घर लौटने की खुशी मुरादाबाद के लोग भगवान की जन्मभूमि अयोध्या में मनाएंगे। मुरादाबाद से करीब 5000 लोगों ने अयोध्या जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग कराई है। यह आंकड़ा 17 से 20 अक्तूबर तक का है। इसमें विंडो और ऑनलाइन टिकट बुकिंग दोनों शामिल हैं।

मुरादाबाद से अयोध्या के बीच 12 सामान्य ट्रेनें चलती हैं। इनमें से छह अयोध्या धाम जंक्शन पर रुकती हैं और अन्य छह अयोध्या कैंट स्टेशन पर। इनके अलावा तीन स्पेशल ट्रेनें भी इन दिनों चलाई जा रही हैं। ज्यादा लोगों ने शुक्रवार की देर रात या शनिवार की सुबह की टिकट बुक कराई है।

अयोध्या में ठहरने के लिए होटल भी बुक किए गए हैं। स्थिति यह है कि अब अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। चार ट्रेनों में दिवाली से पहले वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। इस बार दिवाली 20 अक्तूबर यानी सोमवार की है। इससे पहले वीकेंड पड़ने के कारण लोगों ने दो दिन पहले की बुकिंग कराई।

शनिवार और रविवार को अयोध्या घूमने और सरयू में स्नान करने के बाद लोग सोमवार सुबह रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम को भव्य दीपोत्सव में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को भैया दूज होने के कारण वापसी के लिए लोगों ने मंगलवार के टिकट बुक कराए हैं। 

रेल प्रशासन का कहना है कि दिवाली के मौके पर पिछले दो साल से अयोध्या जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस बार भी लोगों ने अच्छी संख्या में बुकिंग कराई है। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार अयोध्या तक होने से लोगों को सहूलियत हुई है। त्योहार के मौके पर वंदेभारत की सीटें भी फुल होने की कगार पर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed