शिक्षक एमएलसी चुनाव: सपा ने मुरादाबाद के लिए दानिश को बनाया प्रत्याशी, दूसरों दलों ने अभी नहीं खोल पत्ते
सपा ने बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड चुनाव के लिए दानिश अख्तर को प्रत्याशी घोषित किया है। वह 2020 में अटेवा के प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ चुके हैं।

विस्तार
बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने में सपा ने सभी दलों को पीछे छोड़ दिया। पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर दूसरे दलों को चाैंका दिया। सपा ने हाजी मो. दानिश अख्तर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वह बिजनौर जिले के कीरतपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मुस्लिम इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं। घोषित सपा उम्मीदवार मो. दानिश की प्रारंभिक शिक्षा बिजनौर के सेंट मेरी स्कूल से हुई है। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय से एमए (हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र) बीएड, पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।
2004 से 2012 तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। वह सपा में नगर उपाध्यक्ष और नगर सचिव तक रहे। वर्ष 2020 में बरेली मुरादाबाद सीट से वह अटेवा के प्रत्याशी के तौर पर शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता मो. अख्तर मुरादाबाद में लघु सिंचाई विभाग में जेई पद पर कार्यरत रहे।
दानिश अख्तर ने बताया कि चुनाव के दौरान वह पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का मुद्दा उठाएंगे। दोनों समस्याएं शिक्षकों से जुड़ी हुई हैं। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने दानिश को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताई है।
सपा ने रोहित को जिला प्रभारी बनाया
सपा ने बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए रोहित कुमार प्रजापति को फिर जिला प्रभारी बनाया है। इसके पहले रोहित समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव बनाए गए थे। रोहित ने बताया कि वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ शिक्षकों के मुद्दों को सजगता के साथ उठाएंगे।
दूसरे दलों ने अभी नहीं खोले पत्ते
बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड चुनाव के लिए अभी दूसरे दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सपा के बाद दूसरे दल भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।