सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   UP: Hairdresser Javed Habib... Lookout notice followed by search warrant, women among victims

UP: हेयर ड्रेशर जावेद हबीब... लुकआट नोटिस के बाद सर्च वारंट, पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल, जानें पूरा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 16 Oct 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

संभल पुलिस पांच करोड़ की ठगी के मामले में जावेद हबीब और उनके बेटे की तलाश में दिल्ली स्थित घर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस ने सर्च वारंट के तहत घर की तलाशी भी ली। अब उनकी तलाश के लिए पुलिस मुंबई जाएगी। अब तक उनके खिलाफ 32 केस दर्ज हो चुके हैं। 

UP: Hairdresser Javed Habib... Lookout notice followed by search warrant, women among victims
संभल पुलिस को जावेद हबीब की तलाश - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर हेयर ड्रेशर जावेद हबीब और बेटे अनोस की तलाश में संभल पुलिस दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंची, लेकिन आरोपी पिता-पुत्र नहीं मिले। सर्च वारंट होने पर पुलिस ने घर की तलाशी ली भी। अब आरोपियों की तलाश में पुलिस मुंबई जाएगी।

Trending Videos


एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पांच कराेड़ की ठगी के मामले में आरोपी जावेद हबीब और उसके बेटे अनोस को 12 अक्तूबर तक पुलिस के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वह नहीं आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद संभल के रायसत्ती थाने की पुलिस आरोपी के दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर पहुंची। जहां पर जावेद हबीब की बहन ने घर पर न होने की बात कही। पुलिस ने घर की तलाशी भी ली, लेकिन वह नहीं मिले। अब मुंबई टीम भेजकर तलाश कराई जाएगी।

जावेद हबीब, उसके बेटे और सैफुल के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं 32 मुकदमे
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पांच करोड़ की ठगी के मामले में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और संभल के मोहल्ला नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ रायसत्ती थाने में धोखाधड़ी के 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह मुकदमे कॉइन में निवेश कराकर ठगी करने के मामले से जुड़े हैं। 

पुलिस के सामने 47 पीड़ित सामने आए हैं। इन सभी की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं, उनमें कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने उधार रुपये लेकर निवेश किए थे। ज्यादा मुनाफा मिलने का झांसा देकर लोगाें को फंसाया गया था। 

संपत्ति जब्त की होगी कार्रवाई
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जावेद हबीब के अधिवक्ता तीन दिन पहले रायसत्ती थाने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया गया है कि जिन लोगों से ठगी की गई है उनके रुपये वापस करें और पुलिस की जांच में सहयोग करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संपत्ति तक जब्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल
ठगी का मामला जैसे-जैसे खुला वैसे ही पीड़ित भी सामने आने लगे। इन पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल हैं। जब मामला पूरी तरह खुल गया तो इन महिलाओं ने भी अपनी पीड़ा परिवार को सुनाई। कई महिलाओं की तहरीर के आधार पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अभी कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने तहरीर नहीं दी है, लेकिन उनके परिवार में क्लेश हो रहा है। यह महिलाएं भी मुनाफा पाने के झांसे में आकर निवेश कर बैठी थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed