Bombay High Court Vacancy: बॉम्बे हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यताएं
Bombay High Court Recruitment: बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क?
विस्तार
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
किन पदों पर होगी भर्ती
इसके तहत क्लर्क और स्टेनोग्राफर के अलावा अन्य सहायक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए योग्यता और स्किल्स अलग- अलग तय की गई हैं, जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान वीडीओ रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट! आज नहीं होगा जारी; आयोग ने दी जानकारी
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
- क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है। साथ ही टाइपिंग और शॉर्टहैंड का ज्ञान जरूरी है।
- प्यून पदों के लिए मराठी भाषा पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए।
- ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 3 साल का अनुभव जरूरी है।
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 5 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।
आवेदन शुल्क
सभी वर्गो के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये निर्धारित की गई है। फीस फाॅर्म भरते समय ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी।
ये भी पढ़े: CTET 2026: सीटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, शिक्षक बनने का मौका न गंवाएं; अभी भरें फॉर्म
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके सामने दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।