BSSC Inter Level Bharti 2025: बिहार में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म
BSSC Vacancy Date Extended: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। साथ ही पदों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इससे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, उन्हें एक और मौका मिला है।
विस्तार
/12th Pass Government Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है। साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी निर्धारित की है।
इस भर्ती में पहले 23,175 पद घोषित किए गए थे। अब आयोग ने इसमें 1,317 और जोड़ दिए हैं। इस तरह कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 24,492 हो गई है। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर रीजनल इन्वेस्टिगेटर समेत कई पद शामिल हैं।
ये भी पढ़े: BSSC: 12वीं पास के लिए 23,175 सरकारी नौकरियों का मौका, आवेदन का आखिरी दिन आज, फटाफट भरें फॉर्म
कैटेगरी वाइज पदों का हाल
बीएसएससी दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के तहत कुल 24,492 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 10,753 पद, अनुसूचित जाति के लिए 3,407 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 231 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 4,185 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 2,678 पद, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 811 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,427 पद शामिल हैं। इसके अलावा 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए 7,816 पद आरक्षित किए गए हैं, जिससे महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी संख्या में अवसर मिलेंगे।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है। कुछ पदों पर टाइपिंग या कंप्यूटर स्किल भी मांगी गई है। उसकी न्यूनतम आयु (1 अगस्त 2025 के अनुसार)18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न आएंगे।
ये भी पढ़े: RRB NTPC Graduate CBT-2: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी-2 का रिजल्ट घोषित, 8113 पदों पर होगी भर्ती
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक https://www.onlinebssc.com/ पर क्लिक करें।
- अपना विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि भरकर पंजीकरण करें।
- इसके बाद शुल्क भुगतान करें।
- ध्यान रहे आवेदन शुल्क100 निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान 15 जनवरी 2026 से पहले कर दें।