CTET 2026: सीटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, शिक्षक बनने का मौका न गंवाएं; अभी भरें फॉर्म
CTET Application Form: सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां जानिए परीक्षा की तारीख और आवेदन प्रक्रिया...
विस्तार
शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता के लिए आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
कब होगी परीक्षा?
बोर्ड के अनुसार, सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और अन्य केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य मानी जाती है।
ये भी पढ़े: BSSC: 12वीं पास के लिए 23,175 सरकारी नौकरियों का मौका, आवेदन का आखिरी दिन आज, फटाफट भरें फॉर्म
कौन कर सकता है आवेदन?
सीटीईटी पेपर 1 (कक्षा एक से पांच ) के लिए उम्मीदवार का 12वीं में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है। इसी के साथ डीएलएड या समकक्ष कोर्स होना भी जरूरी है। कुछ मामलों में स्नातक डिग्री के साथ बीएड वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, सीटीईटी पेपर 2 (कक्षा छह से आठ) के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ डीएलएड या बीएड की योग्यता होनी चाहिए। पात्रता या अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट ही चेक करें।
ये भी पढ़े: AFCAT 1 2026: एयरफोर्स में नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी; जानें कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी और चुने गए पेपर के आधार पर निर्धारित की गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के एक पेपर के लिए एक हजार रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये फीस निर्धारित की गई है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “Apply for CTET Feb 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।