सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC 65th Combined Competitive Examination Final Results to be released today

BPSC 65th Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग आज जारी करेगा 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 07 Oct 2021 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC Final Result :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस परीक्षा (65th Combined Competitive Examination) के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों को भरेगा। बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे।

BPSC 65th Combined Competitive Examination Final Results to be released today
बिहार लोक सेवा आयोग रिजल्ट - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज यानी गुरुवार, 07 अक्तूबर को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। आयोग BPSC 65th CC Exam Final Result आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जाएगा। बीपीएससी के संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया को बताया कि बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम 07 अक्तूबर, 2021 को पांच बजे तक जारी किया जाएगा। बिहार राज्य लोक सेवा परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार अंतिम दौर यानी साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। बीपीएससी रिजल्ट देखने के लिए सीधा लिंक भी यहां दिया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें : बिहार 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट को लेकर बीपीएससी सदस्य ने कही ये बड़ी बात  
विज्ञापन
विज्ञापन


बिहार सरकार के 423 प्रशासनिक पदों पर मिलेंगी नियुक्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस परीक्षा (65th Combined Competitive Examination) के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदों को भरेगा। 65वीं मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे। इन 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं। विकलांगों के लिए 14 और एफएफडी के लिए 06 पद आरक्षित हैं।

जुलाई में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम

बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा 25 से 28 नवंबर, 2020 तक आयोजित की थी। बीपीएससी ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम 01 जुलाई को घोषित कर दिया था। परिणाम के अनुसार, 1,142 सफल उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया था। इसके आधार पर उन्हें अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। 
 
ऐसे चेक करें बीपीएससी 65वीं परीक्षा का परिणाम

  1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, 65th Combined Competitive Examination Final Result लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
  4. परिणाम पीडीएफ में चयनित योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
  5. सूची में अपना नाम खोजने के लिए Ctrl + F बटन दबाएं।
  6. खुलने वाले फाइंड बॉक्स में अपना नाम टाइप करें और एंटर करें।


BPSC 65th Combined Competitive Examination Final Results सीधा लिंक

कोरोना काल में सबसे आगे रहा बीपीएससी

बिहार लोक सेवा आयोग के एक सदस्य ने अमर उजाला एजुकेशन टीम से बातचीत में बताया कि बीपीएससी की ओर से कोरोना काल में करीब नौ हजार से अधिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार आयोजित किया है। जबकि, अन्य राज्यों में अधिकतर ने परीक्षा, मूल्यांकन और साक्षात्कार प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। वहीं, इस साल बीपीएससी 64वीं और 65वीं मुख्य परीक्षाओं के फाइनल परिणाम भी जारी हो चुके हैं। यह एक उपलब्धि है।

BPSC 66वीं परीक्षा का परिणाम दिसंबर तक आएगा

आयोग के एक सदस्य ने बताया कि दिसंबर तक 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने की योजना है। इनके अलावा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन की तैयारियां भी जा रही है। सदस्य ने बताया कि संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा इस साल कोरोना महामारी के खतरे के बावजूद बीपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, असिस्टेंट  प्रोफेसर भर्ती आदि नियुक्तियों का काम भी बखूबी किया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed