BPSC 71st 2025: 71वीं परीक्षा कल, आयोग ने बनाए सख्त नियम, छोटी गलती भी पड़ेगी भारी; जरूर पढ़ें गाइडलाइंस
BPSC 71st Prelims 2025: बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर से होगी। आयोग ने ओएमआर शीट भरने के कड़े नियम बनाए हैं। 50% से कम गोला भरने वालों को संदेह सूची में रखा जाएगा। सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, जैमर और पुलिस बल तैनात रहेंगे।

विस्तार
BPSC 71st Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 से आयोजित होने जा रही है। परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने इस बार बेहद सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

रोल नंबर गलत भरा तो कॉपी रद्द हो जाएगी
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने ओएमआर शीट पर रोल नंबर के गोले सही तरीके से नहीं भरे, तो उसकी कॉपी सीधे तौर पर रद्द कर दी जाएगी।
50% से कम गोला भरने वाले संदेह सूची में रखे जाएंगे
जिन उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत से कम गोला भरा जाएगा, उनके नाम विशेष संदेह सूची में डाले जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की रोल नंबर सूची को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा।
परीक्षा का समय और आवश्यक गाइडलाइन
परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तय है, लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। 11 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर आना होगा, जिस पर परीक्षा पर्यवेक्षक अभ्यर्थी से हस्ताक्षर कराएंगे और उसे केंद्र अधीक्षक के पास जमा किया जाएगा। साथ ही, परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेट में आएंगे और हर सेट की चार-चार श्रेणियां होंगी। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के पैकेट अभ्यर्थियों के सामने वीडियोग्राफी करते हुए खोले जाएंगे। साथ ही, नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर और बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।