BPSC Assistant Professor: सहायक प्रोफसर भर्ती के लिए पात्रता में हुआ बदलाव, आवेदन करने की समयसीमा भी बढ़ी
BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक की भर्ती के लिए पात्रता मानदंड में बदलाव किया है। इसके साथ ही आवेदन करने की समयसीमा भी बढ़ाई गई है।

विस्तार
BPSC Assistant Professor Bharti 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-44/2025 से 57/2025 के तहत अधिसूचित सहायक प्रोफेसर भर्ती के पात्रता मानदंड में संशोधन संबंधी सूचना दी है। आयोग ताजा नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाया भी गया है।

एनटेट पास होना जरूरी
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, पात्रता संबंधी अन्य शर्तें समान रहेंगी।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-44/2025 से 57/2025 में अंकित अनिवार्य योग्यता को निम्न रूप से संशोधित किया जाता है:- भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी अभ्यर्थियों के पास टीचर कोड अथवा NTET (National Teacher's Eligibility Test) परीक्षा उत्तीर्णता होना आवश्यक होगा।"
15 अगस्त तक बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
आयोग ने उक्त भर्ती के लिए आवेदन करने की समयसीमा में भी विस्तार किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार अब इस भर्ती के लिए 15 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी अन्य सभी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस भर्ती की पात्रता में भी बदलाव
इसके अलावा, विज्ञापन संख्या- 58/2025 से 67/2025 के तहत अधिसूचित राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए भी राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ""भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी अभ्यर्थियों के पास टीचर कोड अथवा NTET (National Teacher's Eligibility Test) परीक्षा उत्तीर्णता होना आवश्यक होगा।"