BPSC: नौ और 10 अगस्त को होगी बीपीएससी खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा, इस दिन आएगा प्रवेश पत्र; देखें नोटिस
BPSC Mineral Development Officer: बीपीएससी खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा 9 और 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पंजीकृत अभ्यर्थी 6 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

विस्तार
BPSC MDO Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने खनिज विकास पदाधिकारी लिखित (वस्तुनिष्ठ एवं विषयनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। ताजा नोटिस के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी 6 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइटों bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC MDO Exam Date: 9 और 10 अगस्त को होगी परीक्षा
विज्ञापन संख्या 36/2025 के तहत अधिसूचित बीपीएससी खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा 9 और 10 अगस्त को पटना स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 6 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकेगा।
How to Download BPSC MDO Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसके उपरांत Dashboard पर उपलब्ध "Download Admit Card" बटन पर Click करते हुए अपना e-Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित जिला दर्ज होगा तथा परीक्षा केन्द्र कोड (Centre Code) के रूप में अंकित रहेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी e-Admit Card डाउनलोड करते समय सुनिश्चित कर लें कि अनुक्रमांक (Roll No.) के साथ Bar code स्पष्ट रूप से छपा हुआ हो। सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना सुनिश्चित करें एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कराना सुनिश्चित करें।
निर्धारित परीक्षा के केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा (2% Hrs. Before) पूर्व पहुंच जायें। अभ्यर्थियों को 09:30 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अभ्यर्थी निर्धारित समय 08:00 बजे पूर्वाह्न तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।