BPSC: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, बिहार में प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती के लिए नोटिस जारी
BPSC Jobs: बिहार सरकार ने एक और भर्ती का एलान किया है। यह भर्ती इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए है। इसके माध्यम से प्रबंधक के पदों को भरा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें...

विस्तार
BPSC Project Manager Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक और भर्ती का एलान किया है। आयोग ने बिहार सरकार के उद्योग विभाग में बिहार उद्योग सेवा संवर्ग अंतर्गत परियोजना प्रबंधक के कुल-09 (नौ) पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

कैलेंडर में नोट कर लें जरूरी तारीखें
बिहार उद्योग सेवा संवर्ग अंतर्गत परियोजना प्रबंधक भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 6 अक्तबर, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है।
BPSC Project Manager Vacancy: कुल 9 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सरकार के उद्योग विभाग में बिहार उद्योग सेवा संवर्ग अंतर्गत परियोजना प्रबंधक के कुल-09 (नौ) पदों को भरा जाएगा। इनमें 3 पद अनारक्षित, 1 पद ईडब्ल्यूएस, 3 पद एससी, 1 पद ओबीसी और 1 पद ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए है।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए अनुशंसित शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। शैक्षणिक योग्यता में निर्धारित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री, अर्थशास्त्र या गणित या सांख्यिकी या भौतिक विज्ञान या रसायन शास्त्र में डिग्री (ऑनर्स), या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए/पीजी डिप्लोमा या फार्मेसी की डिग्री या सीए की सदस्यता आदि शामिल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना में पात्रता मानदंडों की जांच अवश्य कर लें।
उम्र सीमा
आवेदन की आयु 1 अगस्त, 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला - 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा केवल सामान्य ज्ञान की ही होगी, जिसकी अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वालों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। चयनित होने पर वेतन स्तर-9 के तहत वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-15568, दिनांक 21.08.2025 के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थी को मात्र 100/- (एक सौ रुपये) परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।