सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSSC Havildar Clerk Recruitment 2026 Begins, 12th Pass Candidates Can Apply Now

BPSSC Recruitment 2026: नए साल के साथ ही बिहार में निकली हवलदार क्लर्क की भर्ती, 12वीं पास आज से करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 02 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSSC Havildar Clerk Recruitment 2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने हवलदार क्लर्क पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPSSC Havildar Clerk Recruitment 2026 Begins, 12th Pass Candidates Can Apply Now
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BPSSC Recruitment 2026: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने नए साल के साथ ही हवलदार क्लर्क (अधिनायक लिपिक) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 64 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए 2 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Trending Videos

 
वर्ग कुल रिक्तियां
अनारक्षित (01) 26
अनुसूचित जाति (02) 10
अनुसूचित जनजाति (03) 01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (04) 11
पिछड़ा वर्ग (05) 08
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (06) 06
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (07) 02
कुल 64

 

12वीं पास करें आवेदन

हवलदार क्लर्क (अधिनायक लिपिक) पद के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट (12वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, बीसी/ओबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष तय की गई है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक योग्यता और आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे होगा चयन?

हवलदार क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के माध्यम से किया जाएगा। दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम चयन सूची (मेरिट लिस्ट) शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा केवल अर्हता (क्वालिफाइंग) प्रकृति की होगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। निर्धारित शुल्क में आवेदन शुल्क के साथ बैंक द्वारा लिया जाने वाला लेनदेन शुल्क भी शामिल है।

पीईटी परीक्षा का पैटर्न

हवलदार क्लर्क भर्ती के तहत आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) कुल 100 अंकों की होगी। इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं।

पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट के भीतर 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा, 25 अंकों के लिए गोला फेंक और 25 अंकों के लिए ऊंची कूद की परीक्षा भी ली जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Home Guard/हवलदार क्लर्क भर्ती 2026 लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि) भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही-सही दर्ज करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म और भुगतान की प्रिंट आउट या PDF सेव कर लें।  
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed