{"_id":"6957385e471d36b07003095d","slug":"rajasthan-cm-orders-strict-action-over-new-facts-in-paper-leak-rpsc-corruption-cases-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"RPSC: पेपर लीक और आरपीएससी भ्रष्टाचार पर एक्शन, मुख्यमंत्री ने नए खुलासों के बाद दिए सख्त कार्रवाई के आदेश","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RPSC: पेपर लीक और आरपीएससी भ्रष्टाचार पर एक्शन, मुख्यमंत्री ने नए खुलासों के बाद दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 02 Jan 2026 08:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक और RPSC से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। नए खुलासों के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
RPSC
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
RPSC: भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता नीति को दोहराते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कागजी रिसाव और पिछली सरकार के राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) भ्रष्टाचार मामलों के संबंध में नए तथ्य सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
Trending Videos
एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, नए डेवलपमेंट्स को गंभीरता से लेते हुए, शर्मा ने निर्देश दिया कि मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) से कराई जाए और कहा कि अगर ज़रूरत हो तो एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) को भी शामिल किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये निर्देश मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) में हुई एक मीटिंग में जारी किए गए, जिसमें चीफ सेक्रेटरी वी श्रीनिवास, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस राजीव कुमार शर्मा और SOG और ACB के सीनियर अधिकारी शामिल हुए।