JKSSB Jobs: जेकेएसएसबी में निकाली 600+ पदों पर कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन; जानें चयन प्रक्रिया
JKSSB Recruitment 2026: जेकेएसएसबी ने पुलिस कांस्टेबल के 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
विस्तार
JKSSB Vacancy 2026: जम्मू एवं कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 की अधिसूचना आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत बोर्ड ने कुल 669 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें सशस्त्र/आईआरपी, एसडीआरएफ, दूरसंचार और फोटोग्राफर जैसे विभिन्न कांस्टेबल पद शामिल हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
12वीं पास करें आवेदन
कांस्टेबल (सशस्त्र/आईआरपी/एसडीआरएफ) पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं कांस्टेबल (दूरसंचार) पद के लिए अभ्यर्थी का 10+2 परीक्षा विज्ञान विषय के साथ पास होना जरूरी है।
कांस्टेबल (फोटोग्राफर) पद के लिए उम्मीदवार का 10+2 (विज्ञान विषय के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स और वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी में 2 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण
कांस्टेबल भर्ती के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू होगा। एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को नियमों के अनुसार बोनस अंक भी दिए जाएंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों (रिक्तियों की संख्या से 6 गुना) को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें न्यूनतम ऊंचाई और छाती के माप की जांच की जाएगी।
कैसे होगा पीईटी?
PST में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा, जिसमें लंबी दौड़, पुश-अप्स और शॉट पुट जैसे परीक्षण होंगे। पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आयु के अनुसार मानकों में छूट दी जाएगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी और अंत में चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं चिकित्सकीय उपयुक्तता का अंतिम मूल्यांकन किया जाएगा।