सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   IIT Jammu Non-Teaching Recruitment Notification out for 27 posts; Apply at apply.iitjammu.ac.in from 3 Jan

IIT Jammu: आईआईटी में गैर-शिक्षण पदों पर सीधी भर्ती, सैलरी 1.77 लाख से अधिक; स्नातक-परास्नातक के लिए मौका

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार

IIT Jammu Non-Teaching Recruitment 2025: आईआईटी जम्मू ने विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में स्नातक से लेकर परास्नातक तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर शानदार सैलरी पैकेज ऑफर किया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2026 से शुरू हो रही है।
 

IIT Jammu Non-Teaching Recruitment Notification out for 27 posts; Apply at apply.iitjammu.ac.in from 3 Jan
IIT Jammu - फोटो : Official Website - iitjammu.ac.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIT Jammu Vacancy 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जम्मू ने गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती अभियान सीधी भर्ती/प्रतिनियुक्ति के आधार पर आयोजित किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी, 2026 को शुरू होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apply.iitjammu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Trending Videos


जारी अधिसूचना के मुताबिक, पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थी 3 फरवरी, 2026 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
 
आवेदन शुरू 3 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे
आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2025 शाम 5 बजे
कुल पद 27
आधिकारिक वेबसाइट apply.iitjammu.ac.in.

IIT Jammu Vacancy Details and Salary: कुल 27 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप ए, बी और सी की कुल 27 रिक्तियां भरी जाएंगी। चयनित होने पर शानदार वेतन ऑफर किया जाएगा। 29,200 से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO), असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्पोर्ट्स ऑफिसर, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर, जूनियर सेक्शन ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। रिक्ति और वेतन का विवरण इस प्रकार है:

 

पद का नाम विभाग / सेक्शन भर्ती प्रकार कुल रिक्तियां आयु सीमा वेतन स्तर (वेतन रुपये में)
पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर मीडिया सेल प्रत्यक्ष/प्रतिनियुक्ति 01 45 वर्ष लेवल-10 (56,100 – 1,77,500)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रशासन प्रत्यक्ष/प्रतिनियुक्ति 01 45 वर्ष लेवल-10 (56,100 – 1,77,500)
स्पोर्ट्स ऑफिसर छात्र कार्य विभाग प्रत्यक्ष 01 45 वर्ष लेवल-10 (56,100-1,77,500)
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर फायर सेफ्टी / सुरक्षा / स्वास्थ्य प्रत्यक्ष 01 40 वर्ष लेवल-8 (47,600 – 1,51,100)
सीनियर लैबोरेटरी ऑफिसर C3I प्रत्यक्ष 01 40 वर्ष लेवल-8 (47,600 – 1,51,100)
लैबोरेटरी ऑफिसर BSBE / केमिकल / CW प्रत्यक्ष 03 35 वर्ष लेवल-6 (35,400 – 1,12,400)
जूनियर सेक्शन ऑफिसर प्रशासन प्रत्यक्ष 04 35 वर्ष लेवल-6 (35,400 – 1,12,400)
असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर छात्र कार्य विभाग प्रत्यक्ष 01 35 वर्ष लेवल-6 (35,400 – 1,12,400)
लैबोरेटरी असिस्टेंट I2EDC / सिविल / C3I / इलेक्ट्रिकल / CW प्रत्यक्ष 07 33 वर्ष लेवल-5 (29,200 – 92,300)
सीनियर असिस्टेंट प्रशासन प्रत्यक्ष 07 33 वर्ष लेवल-5 (29,200 – 92,300)

 

विज्ञापन
विज्ञापन

IIT Jammu Recruitment Eligibility: आईआईटी जम्मू गैर-शिक्षण भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

इस भर्ती अभियान में 10 पदों के लिए कुल 27 रिक्तियां भरी जाएंगी। आईआईटी जम्मू गैर-शिक्षण भर्ती के तहत सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयुसीमा और पात्रता मानदंड अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

आधिकारिक अधिसूचना देखें...

आवेदन शुल्क

  • ग्रुप ए के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये (800 आवेदन शुल्क + 200 प्रोसेसिंग फीस)
  • ग्रुप बी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये (300 आवेदन शुल्क + 200 प्रोसेसिंग फीस)


अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। उन्हें प्रक्रिया शुल्क के रूप में 200 रुपये की गैर-प्रतिदेय राशि का भुगतान करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed