{"_id":"6793076770aa2f4c0f01d3b8","slug":"canara-bank-so-recruitment-2025-registration-close-soon-check-last-date-login-link-eligibility-and-exam-fee-2025-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Canara Bank SO Recruitment: बैंक में नौकरी का मौका! एसओ भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें योग्यता","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Canara Bank SO Recruitment: बैंक में नौकरी का मौका! एसओ भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें योग्यता
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Fri, 24 Jan 2025 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Canara Bank So Recruitment 2025: केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 60 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके आवेदन की आज (24 जनवरी) आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Canara Bank SO Recruitment 2025
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Canara Bank So Registration: बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 60 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। आज आवेदन करने का अभ्यर्थियों के पास अंतिम मौका है, क्योंकि आवेदन विंडो (Canara Bank SO application form last date) आज बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट canrabank.com पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Trending Videos
इन पदों पर निकली भर्ती
केनरा बैंक एसओ भर्ती 2025 के लिए विभिन्न आईटी डोमेन में विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ) के 60 पद भरे जाने हैं, जिनमें एप्लिकेशन डेवलपर्स, डेटा विश्लेषक, डेटा इंजीनियर, डेटा वैज्ञानिक आदि जैसे अनुभवी पेशेवर शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 35 साल तक होनी चाहिए। (Canara Bank SO eligibility criteria)
विज्ञापन
विज्ञापन
Canara Bank SO Selection Process: चयन प्रक्रिया
चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। ऑनलाइन टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की सूची में से 1:6 के अनुपात में उपयुक्त संख्या में उम्मीदवारों को मेरिट के क्रम में साक्षात्कार में भाग लेने के लिए चुना जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न नीचे टेबल में दिया गया है:विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
विशेषज्ञता के क्षेत्र में व्यावसायिक ज्ञान | 75 | 75 | 2 घंटे |
तार्किक तर्क | 25 | 25 | |
कुल | 100 | 100 |
परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे। उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। बैंक प्रत्येक विषय के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक और कुल स्कोर तय करेगा। प्रत्येक उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए विचार किए जाने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक और बैंक (Canara Bank Specialist Officer Vacancy 2025) द्वारा तय किए गए न्यूनतम कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।