सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   CBSE JA Skill Test Begins Tomorrow: Know What’s Included in the Exam Format

CBSE JA: जूनियर असिस्टेंट के लिए स्किल टेस्ट कल से, टाइपिंग में पास होना अनिवार्य; जानें क्या क्या होगा शामिल

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 02 Jul 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE JA Skill Test: जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह परीक्षा दिल्ली में आयोजित की जाएगी और इसमें केवल टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित गति और शुद्धता के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी होगी।

CBSE JA Skill Test Begins Tomorrow: Know What’s Included in the Exam Format
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
loader

विस्तार
Follow Us

CBSE Junior Assistant: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण यानी स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट) की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 3 जुलाई से 5 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस टेस्ट में सफल होना अनिवार्य है, हालांकि इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।

विज्ञापन
Trending Videos


सीबीएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य अधीक्षक (ग्रुप बी) और जूनियर सहायक (ग्रुप सी) के पदों के लिए 212 रिक्तियों को भरना है। कुल रिक्तियों में से 142 अधीक्षक पद के लिए और 70 जूनियर सहायक पद के लिए आरक्षित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

CBSE JA Skill Test Begins Tomorrow: Know What’s Included in the Exam Format

केवल टाइपिंग टेस्ट होगा शामिल

सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट स्किल टेस्ट में केवल टाइपिंग टेस्ट शामिल होता है, जो कंप्यूटर पर लिया जाता है। इस टेस्ट का उद्देश्य उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड और शुद्धता की जांच करना होता है। उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में टाइपिंग करनी होती है, जो उन्होंने आवेदन करते समय चुनी हो।

अंग्रेजी के लिए न्यूनतम गति 35 शब्द प्रति मिनट (WPM) और हिंदी के लिए 30 WPM निर्धारित की गई है। टेस्ट की अवधि लगभग 10 से 15 मिनट होती है और इसका परिणाम केवल पास या फेल के रूप में दिया जाता है। इस टेस्ट के अंक फाइनल मेरिट में शामिल नहीं किए जाते, क्योंकि यह केवल क्वालिफाइंग होता है।

क्या-क्या नहीं होगा इस टेस्ट में

इस स्किल टेस्ट में सिर्फ टाइपिंग ही शामिल है - Excel, Word formatting, डाटा एंट्री या कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े किसी भी अन्य भाग को नहीं पूछा जाएगा। उम्मीदवारों को टाइपिंग के लिए CBSE द्वारा उपलब्ध कंप्यूटर और कीबोर्ड दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित अभ्यास करें, क्योंकि अधिक गलतियां होने पर टाइपिंग टेस्ट में फेल घोषित किया जा सकता है।

इतना मिलेगा वेतन

सीबीएसई जूनियर सहायक (Junior Assistant) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 (Pay Matrix Level-2 as per 7th CPC) के अंतर्गत रुपये 19,900 से 63,200 रुपये तक का वेतनमान मिलता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed