सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Helicopter on African Union mission crashes in Somalia killing five Ugandan soldiers

Somalia: सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन शांति सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच सैनिकों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोगादिशु Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 03 Jul 2025 02:48 PM IST
सार

सोमालिया सिविल एविएशन अथॉरिटी के निदेशक जनरल अहमद माओलिम हसन ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। सोमालिया के उड्डयन मंत्री हादसे वाली जगह पहुंचने वाले पहले लोगों में शामिल थे।

विज्ञापन
Helicopter on African Union mission crashes in Somalia killing five Ugandan soldiers
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन की शांति सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें यूगांडा के पांच सैनिकों की मौत हो गई। घटना सोमालिया की राजधानी मोगादिशु की है। यूगांडा की सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमआई-24 हेलीकॉप्टर ने लोअर शबेले क्षेत्र में स्थित एक एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे। इनमें पांच की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। 
Trending Videos


क्या है मामला
हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर यूगांडा एयर फोर्स का था और अफ्रीकी यूनियन शांति सेना मिशन के तहत सोमालिया में सेवा दे रहा था। यूगांडा की सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था। हादसे में हेलीकॉप्टर का पायलट, सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर ही बचे हैं। ये तीनों भी गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमालिया सिविल एविएशन अथॉरिटी के निदेशक जनरल अहमद माओलिम हसन ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। सोमालिया के उड्डयन मंत्री हादसे वाली जगह पहुंचने वाले पहले लोगों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हादसे के पहले हेलीकॉप्टर हवा में ही अनियंत्रित होकर लहराया और आखिरकार क्रैश हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा', अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जयशंकर

एक स्थानीय ने बताया कि उसने धमाके की तेज आवाज सुनी थी। जिसके बाद घटनास्थल पर धुआं-धुआ ही दिखाई दे रहा था। हादसे के चलते कुछ देर तक एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई लेकिन कुछ देर बाद ही संचालन फिर से शुरू हो गया। अफ्रीकी यूनियन मिशन ने आतंकी संगठन अल शबाब से लड़ने के लिए अपनी शांति सेना को सोमालिया में तैनात किया है। इस शांति सेना में यूगांडा और केन्या के सैनिक होते हैं। 

ये भी पढ़ें- US: राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने पहुंचे मेटा सीईओ जुकरबर्ग को ओवल ऑफिस से निकाला, रिपोर्ट में दावा        


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed