{"_id":"6849030246e555d6580f90ba","slug":"delhi-cabinet-appoves-89-day-internship-scheme-for-du-students-to-boost-governance-read-here-2025-06-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Internship: दिल्ली सरकार ने लॉन्च की 89 दिनों की इंटर्नशिप योजना, दिल्ली यूनिवर्सिटी करेगी चयन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Internship: दिल्ली सरकार ने लॉन्च की 89 दिनों की इंटर्नशिप योजना, दिल्ली यूनिवर्सिटी करेगी चयन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 11 Jun 2025 09:46 AM IST
सार
Delhi Cabinet: दिल्ली सरकार ने विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।
विज्ञापन
Delhi Cabinet
- फोटो : X(@CMODelhi)
विज्ञापन
विस्तार
Delhi Cabinet: दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत डीयू के छात्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के युवाओं की ऊर्जा और नवीन विचारों का दोहन करना है।
Trending Videos
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे युवा प्रशिक्षुओं को शामिल करना है। इन विचारों को नीति और निर्णय लेने में लागू किया जाएगा, ताकि दिल्ली को स्मार्ट, स्वच्छ और समृद्ध महानगर बनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस योजना के तहत भारत में अध्ययन कर चुके 150 मेधावी और प्रतिभाशाली युवा 89 दिनों के लिए दिल्ली सरकार में काम करेंगे। इन प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, समाज कल्याण और पर्यावरण जैसे विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
इंटर्न के चयन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को एजेंसी के रूप में चुना गया है। कैबिनेट ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में एक वर्ष की अवधि के लिए वजीफे के आधार पर 100 इंटर्न की तैनाती को भी मंजूरी दी।
यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में हाल ही में प्रशिक्षित युवा योग्य पेशेवरों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और फोरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीकों और प्रौद्योगिकियों जैसे फोरेंसिक जीवविज्ञान, बैलिस्टिक्स, रसायन विज्ञान, साइबर, फिंगरप्रिंट विश्लेषण, डीएनए विश्लेषण और अपराध स्थल जांच के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। गुप्ता ने कहा कि पिछले 100 दिनों में हर कैबिनेट बैठक में जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।