{"_id":"69157da0fb06d544480f4f41","slug":"ssc-chsl-2025-exam-second-and-third-shifts-cancelled-at-varanasi-centre-due-to-technical-glitch-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SSC CHSL 2025 Exam: वाराणसी केंद्र पर 12 नवंबर की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा रद्द, जानें आयोग ने क्या कहा","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC CHSL 2025 Exam: वाराणसी केंद्र पर 12 नवंबर की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा रद्द, जानें आयोग ने क्या कहा
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:16 PM IST
सार
SSC CHSL 2025 Exam 20225: कर्मचारी चयन आयोग ने वाराणसी के एक परीक्षा केंद्र पर 12 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली सीएचएसएल टियर-I के लिए दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने कहा है कि प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
विज्ञापन
Exam Cancelled
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
SSC CHSL 2025 Exam Varanasi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तकनीकी कारणों के चलते वाराणसी के एक परीक्षा केंद्र पर 12 नवंबर 2025 को आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर-I परीक्षा की दूसरी और तीसरी पाली (Shift 2 & 3) को रद्द दिया है।
Trending Videos
आयोग ने बताया कि यह निर्णय तकनीकी दिक्कतों के कारण लिया गया है। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी, जिसकी सूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट और रजिस्टर किए गए ईमेल/एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सेंटर पर होनी थी परीक्षा
यह परीक्षा वाराणसी के मार्कंडेय महादेव इन्फोटेक, एमवीएएच इंटर कॉलेज, भोजुबीर से सिंधौरा मार्ग, मुर्दहा अटेसुआ - 221202 केंद्र पर आयोजित की जानी थी।आयोग ने कहा है कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा की तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। नई परीक्षा तिथि की सूचना ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी।
जरूरी निर्देश
उम्मीदवार ध्यान दें, वे घबराएं नहीं और जब तक नई परीक्षा की तारीख घोषित न हो, तब तक दोबारा परीक्षा केंद्र पर न जाएं। अपना एडमिट कार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि दोबारा परीक्षा में इसकी जरूरत पड़ेगी। साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू रहे, ताकि आपको एसएमएस के जरिए नई परीक्षा तारीख और जरूरी जानकारी मिल सके।