{"_id":"6914608a86cb7305920080ff","slug":"cau-recruitment-2025-179-vacancies-for-professors-chairpersons-and-faculty-posts-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CAU Vacancy 2025: सीएयू में निकली प्रोफेसर और डीन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
CAU Vacancy 2025: सीएयू में निकली प्रोफेसर और डीन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:59 PM IST
सार
CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने में प्रोफेसर, अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। बीवीएससी, किसी भी मास्टर डिग्री, एमवीएससी, एम.फिल/पीएचडी धारक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
CAU Recruitment 2025
- फोटो : https://cau.ac.in/
विज्ञापन
विस्तार
CAU Vacancy 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) ने प्रोफेसर, अध्यक्ष और अन्य 179 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CAU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 है।
Trending Videos
विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों पर कुल 179 रिक्तियां निकाली हैं, जिनमें निर्देशन निदेशक के 01 पद, डीन के 01 पद, अध्यक्ष के 03 पद, प्रोफेसर के 15 पद, सह-प्राध्यापक के 56 पद और सहायक प्रोफेसर के 103 पद शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन कर सकता है आवेदन?
- डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन: कृषि विज्ञान/बागवानी/गृह विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग/मत्स्य पालन/पशु चिकित्सा विज्ञान की किसी भी शाखा में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। डॉक्टरेट में प्रासंगिक मूल विज्ञान शामिल होना जरूरी है।
- डीन: प्रासंगिक विषय में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। डॉक्टरेट में प्रासंगिक मूल विज्ञान शामिल होना जरूरी है।
- प्रोफेसर/अध्यक्ष: प्रासंगिक विषय में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। डॉक्टरेट में प्रासंगिक मूल विज्ञान शामिल होना जरूरी है।
- पशु चिकित्सा विज्ञान के लिए: B.V.Sc. और A.H. न्यूनतम 55% अंकों के साथ या इसके समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित विषय में मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ या इसके समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए।
- एसोसिएट प्रोफेसर: प्रासंगिक विषय में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। डॉक्टरेट में प्रासंगिक मूल विज्ञान शामिल होना जरूरी है।
- सहायक प्रोफेसर: प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें प्रासंगिक बुनियादी विज्ञान शामिल हो, न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए। प्रासंगिक विषय में पीएचडी और वैज्ञानिक पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित होना अनिवार्य।
आयु सीमा
सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष और प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से कम निर्धारित है। आयु में छूट संबंधित नियमों के अनुसार लागू होगी।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। यूआर और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आप CAU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब “Career/Recruitment” सेक्शन खोलें।
- इसके बाद, इच्छित पद का नोटिफिकेशन चुनें और रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें।
- सभी विवरण जांचकर फॉर्म सबमिट करें और आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।