सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   India Skills Report 2026: Employability rises to 56.35%, 90% workforce using AI tools

Report: भारत बन रहा वैश्विक प्रतिभा का केंद्र, रोजगार योग्यता बढ़कर 56.35% हुई; सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 11 Nov 2025 08:14 PM IST
सार

India Skills Report 2026: भारत की रोजगार योग्यता बढ़कर 56.35% हो गई है, जो पिछले साल 54.81% थी। रिपोर्ट बताती है कि देश के 90% कर्मचारी जेनरेटिव एआई टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक रोजगार में सबसे आगे हैं।
 

विज्ञापन
India Skills Report 2026: Employability rises to 56.35%, 90% workforce using AI tools
india skills report 2026 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

India Skills Report 2026: भारत अब वैश्विक स्तर पर प्रतिभा के क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 के मुताबिक देश की राष्ट्रीय रोजगार योग्यता (एम्प्लॉयबिलिटी) बढ़कर 56.35% हो गई है, जो पिछले साल 54.81% थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश के 90% से अधिक कर्मचारी पहले से ही जेनरेटिव एआई (Generative AI) टूल्स के साथ काम करना शुरू कर चुके हैं।

Trending Videos

स्किल-फर्स्ट इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा भारत

यह रिपोर्ट ईटीएस (ETS) ने सीआईआई (CII), एआईसीटीई (AICTE), एआईयू (AIU) और टैग्ड (Taggd) के सहयोग से तैयार की है। रिपोर्ट के 13वें संस्करण में भारतीय कार्यबल के बदलते स्वरूप और डिजिटल भविष्य के लिए उसकी तैयारी को दर्शाया गया है। यह बताती है कि भारत अब एक "स्किल-फर्स्ट इकोनॉमी" की ओर बढ़ रहा है, जहां एआई, डिजिटल दक्षता और वैश्विक कार्यबल गतिशीलता मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

लगातार बढ़ रही देश की रोजगार योग्यता

इस साल के निष्कर्षों के अनुसार, देश की कुल रोजगार योग्यता लगातार बढ़ रही है। 2022 में यह 46.2% थी, जो 2026 में 56.3% तक पहुँच गई है। फिलहाल भारत के पास वैश्विक एआई टैलेंट पूल का 16% हिस्सा है, जो 2027 तक बढ़कर 12.5 लाख (1.25 मिलियन) होने की उम्मीद है।

गिग और फ्रीलांस वर्कफोर्स में तेजी

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गिग (Gig) और फ्रीलांस वर्कफोर्स लगातार बढ़ रही है और 2030 तक यह 2.35 करोड़ (23.5 मिलियन) तक पहुंच सकती है। पिछले एक साल में प्रोजेक्ट-आधारित भर्ती में 38% की वृद्धि हुई है।

टेक्नोलॉजी, बैंकिंग-फाइनेंस (BFSI), मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और हेल्थकेयर ऐसे प्रमुख सेक्टर हैं जहां सबसे ज्यादा भर्ती हो रही है।

इन स्किल्स की मांग सबसे अधिक

एआई, डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा जैसी स्किल्स की मांग सबसे अधिक है। राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने 2026 में सबसे ऊंचे रोजगार योग्यता स्तर दर्ज किए हैं।

रिपोर्ट का दायरा और थीम

इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 में 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों के ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट (GET) और सात प्रमुख उद्योग क्षेत्रों के सर्वे से आंकड़े जुटाए गए हैं।

इस साल की थीम है – "The Future of Work: Gig workforce, freelancing, AI-supplemented workforce, remote work and entrepreneurship", यानी काम का भविष्य – गिग वर्कफोर्स, फ्रीलांसिंग, एआई-समर्थित नौकरियां, रिमोट वर्क और उद्यमिता।

रिपोर्ट बताती है कि कैसे बदलते कामकाज के मॉडल और डिजिटल बदलाव भारत की कार्य-तैयारी और रोजगार मानकों को नया आकार दे रहे हैं।

भारत बनेगा ग्लोबल टैलेंट हब

वहीं, ETS और व्हीबॉक्स के सीईओ एवं इंडिया स्किल्स रिपोर्ट के मुख्य संयोजक निर्मल सिंह ने कहा, “2026 की रिपोर्ट दिखाती है कि भारत अब पैमाने, कौशल और तकनीक के संगम पर खड़ा है। आने वाला दशक मॉड्यूलर, एआई-आधारित स्किलिंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन के जरिए भारत की वैश्विक प्रतिभा नेतृत्व को मजबूत करेगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed