UPSC CSE Mains Result: यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित; 2,736 उम्मीदवार अगले चरण में होंगे शामिल
UPSC CSE Mains Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
विस्तार
UPSC ने चयनित उम्मीदवारों की सूची PDF प्रारूप में जारी की है। सफल उम्मीदवारों को अब पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तिथि और विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द जारी करेगा।
2,736 उम्मीदवार अगले चरण में होंगे शामिल
कुल 2,736 उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त की है, जबकि तीन उम्मीदवारों के परिणाम अदालती मामलों के कारण रोक दिए गए हैं। यूपीएससी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने अपने आवश्यक दस्तावेज पहले ही ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं और जिनके पास कोई नई जानकारी नहीं है, उन्हें दोबारा लॉग इन करके अपने विवरण की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, क्योंकि यह चरण ई-समन पत्र जारी करने के लिए अनिवार्य है।
व्यक्तित्व परीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज
यूपीएससी ने निर्देश दिया है कि सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मुख्य परीक्षा 2025 में सफल सभी उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आरक्षण श्रेणी (यदि लागू हो), सामुदायिक स्थिति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) से संबंधित प्रमाण पत्र शामिल हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित यात्रा भत्ता (TA) फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी साथ रखने होंगे।
अंकपत्र जारी करने की प्रक्रिया
आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। ये अंकपत्र परिणाम प्रकाशित होने के बाद 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार अपने अंकपत्र डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
देखें अपना रिजल्ट