UPPSC RO ARO Mains: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित, 31 जनवरी और एक फरवरी को होगी; देखें नोटिस
UPPSC RO ARO Mains Exam: यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ 2023 भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। मुख्य परीक्षा दो दिनों पर आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा 31 जनवरी, 2026 और 1 फरवरी 2026 को होगी। पहले दिन दो शिफ्ट और दूसरे दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी।
विस्तार
UPPSC RO ARO Mains Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिस uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) को सफलतापूर्वक पास किया था।
परीक्षा का शेड्यूल और शिफ्ट टाइमिंग
आयोग के मुताबिक, UPPSC RO/ARO Mains Exam 2023 दो दिनों तक आयोजित की जाएगी - 31 जनवरी 2026 (शनिवार) और 1 फरवरी 2026 (रविवार) को।
पहला दिन (31 जनवरी 2026)
- पहला पेपर (सामान्य अध्ययन): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
- दूसरा पेपर (सब्जेक्टिव-ऑब्जेक्टिव): दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक
- तीसरा सत्र: 4:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
दूसरा दिन (1 फरवरी 2026)
- हिन्दी निबंध पेपर: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में परिवर्तन संभव है।
एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी
मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे uppsc.up.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रहें।
इतने उम्मीदवार होंगे शामिल
इस भर्ती अभियान के लिए आयोजित RO/ARO Prelims Exam 27 जुलाई 2025 को संपन्न हुई थी, जिसका परिणाम 16 सितंबर 2025 को घोषित किया गया। आयोग के अनुसार, कुल 7,509 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल हुए हैं और अब वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 411 रिक्त पदों को भरा जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
अंतिम चयन प्रक्रिया
मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। इसमें उम्मीदवारों की लेखन योग्यता, सामान्य ज्ञान और विषयगत समझ का मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी।