RBI Grade B Result: आरबीआई ग्रेड-बी भर्ती के पहले चरण का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर
RBI Grade B Phase 1 Result: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड-बी (जनरल) भर्ती परीक्षा 2025 का फेज-1 परिणाम जारी किया है। सफल उम्मीदवार अब फेज-2 परीक्षा में शामिल होंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
विस्तार
RBI Grade B Result 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सर्विसेज बोर्ड ने ग्रेड-बी (जनरल कैडर) भर्ती परीक्षा 2025 के फेज-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 18 अक्तूबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना परिणाम आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in. पर देख सकते हैं।
परिणाम पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जो फेज-2 परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर सूची में खोजकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे अगले चरण के लिए चयनित हुए हैं या नहीं।
फेज-2 परीक्षा के लिए अगला कदम
जो उम्मीदवार फेज-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब आरबीआई ग्रेड-बी फेज-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। फेज-2 परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी बाद में आरबीआई की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से चूक न जाएं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर "Opportunities@RBI" सेक्शन में जाएं।
- “Current Vacancies” टैब पर क्लिक करें और “Results” विकल्प चुनें।
- लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो “Result of Phase-I Examination for Recruitment of Officers in Grade ‘B’ (DR) - General – Panel Year 2025।”
- रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा, जिसमें रोल नंबर देख सकते हैं।
- भविष्य के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
फेज-2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अगला अहम चरण होगा। इसलिए उन्हें अपनी तैयारी और दस्तावेज तैयार रखने चाहिए।