{"_id":"69157413f0b1991bb50ccb0d","slug":"bodies-of-two-newborns-found-in-varanasi-covered-in-red-cloth-police-arrive-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: वाराणसी में दो नवजात शिशु के मिले शव, लाल कपड़े से ढका हुआ था; पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: वाराणसी में दो नवजात शिशु के मिले शव, लाल कपड़े से ढका हुआ था; पहुंची पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:30 AM IST
सार
Varanasi Crime: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज इलाके में गुरुवार की सुबह सनसनी फैल गई। यहां दो नवजात शिशु का शव लाल कपड़े से ढका हुआ नाली में पड़ा मिला है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
माैके पर माैजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज से गोला घाट की ओर जाने वाली संकरी गली में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने नाली में लाल कपड़े में लिपटे दो नवजात शिशुओं के भ्रूण पड़े देखा। यह दृश्य देखते ही मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। सूचना पर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार दोनों नवजात शिशुओं की उम्र पांच माह के करीब प्रतीत हो रही है।
Trending Videos
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने दोनों भ्रूण को कपड़े में लपेट कर नाली में फेंक कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास के घरों और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने इस तरह की अमानवीय हरकत पर गहरी नाराजगी जताई। कुछ ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी रही। थाना प्रभारी आदमपुर ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं हाल में किसी महिला के प्रसव का मामला सामने आया है क्या!