सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Five lakh rupees fraud father accused of misdeed sentenced in prison

Varanasi News Today: वाराणसी में साढ़े पांच लाख की ठगी, दुष्कर्म के आरोपी पिता को 20 साल की सजा; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 05:56 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठगी का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) की अदालत ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म मामले में पिता को 20 साल की सजा सुनाई है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Five lakh rupees fraud father accused of misdeed sentenced in prison
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर निवेशक से 5.59 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को भेलूपुर थाने में साइबर धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया है। महमूरगंज के बड़ी गैबी निवासी नवीर अहमद ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को मोबाइल पर डेली शेयर 6 ग्रुप में एड होने का मेसेज आया। 

Trending Videos


ग्रुप एडमिन नविशा सान्यम नाम की महिला ने खुद को चोला ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी का सलाहकार बताते हुए निवेश करा कर लाभ का भरोसा दिलाया। आधार और पता लेकर crs.cora-pro.com लिंक के माध्यम से एक अकाउंट खोला। ग्रुप में अन्य लोगों की ओर से मुनाफे का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जाता था। जिसके झांसे में आकर नविशा के खाते में 15 सितंबर से 6 अक्तूबर के बीच 5.59 लाख ट्रांसफर किए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पैसे वापस करने के लिए आवेदन किया तो 4,66,591 रुपये की मांग की गई। असमर्थता जताने पर ग्रुप एडमिशन नविशा ने 24 अक्तूबर को ग्रुप से रिमूव कर दिया। साथ ही एप पर दिखाई गई रकम को फ्रीज कर दिया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल से भी जांच कराई जा रही है।

दुष्कर्म के आरोपी पिता को 20 साल की सजा
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पाण्डेय की अदालत ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में पिता को 20 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने वादिनी मां के साथ भी बारी बारी से दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाई है। अदालत ने अभियुक्त पर 11 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र की वादिनी ने सात मई 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

आरोप था कि पति आए दिन नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी सूचना पति और उसके भाइयों को मिली। जिसके बाद पति और उसके भाइयों ने घर में घुसकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी।

इटली के जोड़े ने हिंदू रीति से लिए सात फेरे, अंग्रेजी में समझाया मंत्रों का अर्थ
इटली के जोड़े एंटोलिया और ग्लोरियस ने नवदुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। मंत्रोच्चारण के बीच जयमाला, सिंदूर दान और लावा परछावन आदि रस्में निभाई गईं। खास बात यह रही कि मंत्रों का अर्थ अंग्रेजी में अनुवाद कर दोनों को समझाया गया। आचार्य मनोज मिश्रा के अनुसार, कश्यप गोत्र में संकल्प दिलाकर दोनों की शादी कराई गई। 

लाल जोड़े में सजी दुल्हन एंटोलिया के हाथों में मेहंदी रचाई गई थी तो ग्लोरियस सफेद शर्ट और पैंट में थे। इस दौरान आई लव इंडिया, आई लव काशी कहते हुए एंटोलिया भावुक हो उठीं। दुल्हन एंटोलिया ने कहा कि हिंदू रीति से शादी कर मुझे बहुत सुकून मिल रहा है। ग्लोरियस ने बताया कि एक माह पहले इटली में शादी की थी, लेकिन दोनों का सपना था कि शादी के पवित्र बंधन में हिंदू रीति रिवाज से बंधे। काशी आकर उन्होंने तय मुहूर्त में ही विधि-विधान से शादी रचाई।

कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से ठगी
एमएम मार्केटिंग मास्टर ऑनलाइन कंपनी में निवेश के नाम पर लालपुर-पांडेयपुर के रमदत्तपुर हासीमपुर निवासी मनीष वर्मा के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गिलट बाजार निवासी अनमोल पटेल ने मुनाफा का झांसा दिया। तीन लाख रुपये का निवेश किया। कुछ समय तक लाभ मिला। फिर बैंक खाते में मौजूद धनराशि को साइबर अपराध के तहत रोक दी गई। बैंक से जानकारी पर पता चला कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से खाता सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

अतिक्रमण करने पर दर्ज हुआ दुकानदार पर केस
कैंट क्षेत्र के अर्दली बाजार में दुकान लगाकर अतिक्रमण करने के मामले में पहुंची कैंट पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया। उपनिरीक्षक बलवंत कुमार ने बताया कि अर्दली बाजार निवासी इम्तियाज अहमद नाइस बैग हाउस एंड वॉच सेंटर के नाम से दुकान चलाता है। दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी वजह से जाम लगा। 

पीएसी के जवानों ने सीखा ध्यान और योग
रामनगर। 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी में बुधवार को सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय के निर्देशन में 70वां दिव्य ध्यान योग समागम रविंद्रालय सभागार में हुआ। दिव्या लोक मिशन सारंगपुरम के संस्थापक डॉ. राजकुमार सिंह ने जवानों को विपश्यना, ओम् प्रणव ध्यान सिखाए। क्वार्टर मास्टर कैलाश नाथ यादव को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

मनबढ़ों ने छात्र को लाठी-डंडे से पीटा
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बांग्ला चट्टी मार्ग पर बुधवार शाम कॉलेज से हॉस्टल लौट रहे बिहार निवासी छात्र सचिन कुमार को बाइक सवार मनबढ़ों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सचिन काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र है। पढ़ाई के बाद वह हॉस्टल लौट रहा था। तभी बाइक से आए अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। साथी छात्रों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 11.81 लाख की साइबर ठगी
वर्क फ्रॉम होम के बहाने बागीश्वरी पांडेय से 11.81 लाख की साइबर ठगी की गई। पीड़ित ने रामनगर थाने में केस दर्ज कराया। रामनगर के गोलाघाट निवासी बागीश्वरी ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम एप पर विज्ञापन आया। वर्क फ्रॉम होम विज्ञापन को फॉलो किया। काम शुरू करने के लिए 50000 जमा कराए गए और पैसे रिटर्न करने की बात कही गई। लोगों से मांगकर 11,81,733 रुपये जमा किए। 6 लाख और मांगे जा रहे था। बाद में पताा चला कि उनके साथ ठगी हुई है। रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है।

पड़ोसी पर मारपीट का आरोप
जंसा थाना क्षेत्र सारंगपुर नकटुआ गांव निवासी रीता देवी ने पड़ोसी पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के मामले में नामजद तहरीर दी। रीता देवी का आरोप है कि पड़ोसी सुरेश और सीता पाल विवाद कर रहे थे। खेत से लौटते समय झगड़ा देखकर रुक गईं। ये देख आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर मारपीट की। साथ ही बीचबचाव में आई बेटी की भी पिटाई की। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

शव दाह के लिए व्यक्ति नहाते समय डूबा
मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार के बाद बुधवार को सिंधिया घाट पर नहाते समय अजय पटेल (42) की डूबने से मौत हो गई। चौक पुलिस और एनडीआरएफ ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। चेतगंज निवासी अजय पटेल पड़ोसी के दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर आया था।

दाह संस्कार के बाद लोग नहाने के लिए सिंधिया घाट पर आए थे। उसी दौरान गहरे पानी में जाने से अजय डूब गया। ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज अभिषेक त्रिपाठी की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ ने शव बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया। चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

महिलाओं पर छींटाकशी का आरोपी गिरफ्तार
महिलाओं पर छींटाकशी के आरोपी मोहम्मद मौलवी को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बुधवार को सांस्कृतिक संकुल के पास से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हुकुलगंज का निवासी मोहम्मद मौलवी है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

37 बोतल अंग्रेजी शराब और 38 केन बियर के साथ आरोपी गिरफ्तार
अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री के आरोपी मन्नू यादव को सिगरा पुलिस ने बुधवार को नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 37 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर की 38 केन मिली। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली का रहने वाला है। वर्तमान में इंग्लिशिया लाइन के पास रहकर रात में शराब व बियर बेचता था। 

सिम से साइबर फ्रॉड करने का आरोप, केस दर्ज
आईकार्ड से सिम लेकर साइबर फ्राड करने के मामले में बुधवार को भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया। बजरडीहा गल्ला निवासी दिलावर हुसैन ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले ऑटो स्टैंड बजरडीहा से अजय मौर्य से जियो का सिम लिया था। पता चला कि अजय ने उनकी आईडी से दूसरा सिमकार्ड निकाला और उसका उपयोग साइबर फ्राड में कर रहा है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। 

बर्थडे में युवती के हाथ पर काटा, केस दर्ज
रविदास घाट पर मंगलवार देर शाम बर्थ डे के दौरान युवती की पिटाई के मामले में बुधवार को भेलूपुर थाने में युवती और युवकों पर केस दर्ज किया गया। वेस्ट बंगाल के ठाकुर नगर निवासी पीड़िता सोना सिन्हा ने पुलिस को बताया कि दो युवतियों ने उसके हाथ पर दांत से काटा और गालीगलौज कर जान से मारने की धमक दी। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

401.350 ग्राम सोने का आभूषण लेकर कर्मचारी भागा, केस दर्ज
चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा के सराफा व्यवसायी रवि सेठ ने कर्मचारी मुकेश वैष्णव के खिलाफ बुधवार को 401.350 ग्राम सोने का आभूषण लेकर भागने का केस दर्ज कराया। आभूषण की कीमत 39,00,000 बताई गई है। जैतपुरा थाना क्षेत्र के डिगिया निवासी रवि सेठ ने बताया कि पांच नवंबर को दुकान के कर्मचारी मुकेश ने एक अन्य कर्मचारी को सूचना दी कि मिर्जापुर में अप्रूवल के लिए गया 401.350 ग्राम सोने का आभूषण जेब से गिर गया। 

कर्मचारी पिंटू तुरंत रोडवेज बस स्टेशन पहुंचा और जानकारी ली। मुकेश के दुकान पर पहुंचने पर आभूषण के बारे में जानकारी मांगी तो वह कुछ बता नहीं सका। इस दौरान मुकेश ने गालीगलौज की। धमकी दी कि आभूषण नहीं देगा। 6 नवंबर को दुकान से मुकेश निकला और लौटा नहीं है। चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपी कर्मचारी की खोजबीन की जा रही है। 

खेत में भैंस चराने को लेकर मारपीट 6 के खिलाफ केस दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र के भदिवां (अमौली) गांव में मंगलवार शाम खेत में भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़ित नीरज यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में धान कटवा रहे थे। तभी जाल्हूपुर निवासी मुन्ना यादव ने अपनी भैंस उनके खेत में छोड़ दी। विरोध पर मुन्ना यादव, विक्की यादव, विशाल यादव, लाले यादव, निलेश यादव व बच्चे लाल ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीचबचाव करने पहुंचे धीरज यादव व आंचल यादव को भी पीटा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। 

कपड़ा खरीदने गई किशोरी लापता, युवक पर मुकदमा
चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कपड़ा खरीदने बाजार निकली और लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 अक्तूबर को बाजार गई थी। 28 अक्तूबर को सुबह 11.57 बजे अंजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को किशोरी का पति बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की और फिर फोन बंद कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। 

बाइक सवार मनबढ़ों ने पालिटेक्निक छात्र को पीटा
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बांग्ला चट्टी में बुधवार शाम कॉलेज से हॉस्टल जाते समय छात्र सचिन कुमार की बाइक सवार मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। सचिन ने पुलिस को बताया कि वह काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पॉलिटेक्निक फर्स्ट ईयर का छात्र है। कॉलेज से हॉस्टल जा रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवारों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

राहुल गांधी मामले में निगरानी अर्जी पर 21 को सुनवाई
विशेष न्यायाधीश (एमपी/एएमएल) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में बुधवार को अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान श्रीराम पर कथित टिप्पणी के मामले में दाखिल निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। मामले में निगरानीकर्ता द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी बनाया गया है। पूर्व में जिला जज की अदालत ने विपक्षी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था। अब यह अर्जी जिला जज की कोर्ट से ट्रांसफर होकर विशेष न्यायाधीश (एमपी/एएमएल) की अदालत में आई है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर के लिए नियत की है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने वाराणसी स्थित दालमंडी जैसे व्यापारिक क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के विस्थापन का खतरे का मामला उठाया है।उन्होंने कहा है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 8 फीट की संकरी गलियों को 23 फीट तक चौड़ा करने की योजना है। इसके कारण हजारों दुकानदार और निवासी प्रभावित हो रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मई 2025 में इस तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है। किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही से इलाके में तनाव है। स्थानीय व्यापारी संगठन और नागरिक इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी से इस समस्या के निराकरण की मांग की है।

हत्या के मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास
विशेष न्यायाधीश सर्वजीत कुमार सिंह की अदालत ने कैंट थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में तेलियाबाग चेतगंज ks विनोद यादव और खजुरी गोला कैंट निवासी आशीष यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। खजुरी गोला, कैंट निवासी वादी दयाराम यादव ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया था। छोटा भाई पप्पू यादव ताड़ीखाना में चाय की दुकान से एक नवंबर 2018 को लौट रहा था। रात 11.30 बजे दरवाजे के पास पहुंचते ही फायरिंग हुई। जब दयाराम मौके पर पहुंचा तो देखा कि विनोद और आशीष यादव पप्पू को गोली मारकर भाग रहे हैं। गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी।

किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 11 साल की सजा
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने फूलपुर थाने के एक मामले में 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता को दोषी पाया और 11 साल की सजा सुनाई। अशोक कुमार गुप्ता पर आरोप था कि वह 30 जनवरी 2016 को किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। अभियोजन पक्ष की ओर से कुल नौ गवाहों ने गवाही दी। जिस आधार पर अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाया। 

अस्पताल में मिलीं 16 शिकायतों का निस्तारण
ईएसआईसी अस्पताल में मरीजों की ओर से आ रही समस्याओं का ईएसआईसी के सीनियर रेजिडेंट अधिकारी संजय कुमार और अस्पताल के एमएस डॉ. पी. के. रॉय ने मरीजों और उनके तीमारदारों से फीडबैक लिया। इस दौरान कुल 16 मरीजों की शिकायतों का समाधान हुआ। इसमें दवा मिलने में देरी से लेकर दवाओं की कमी की शिकायतें ज्यादा रहीं। ममता देवी नाम की महिला ने बताया कि उन्हें झटके आने की समस्या है। फार्मेसी में एक महीने की दवा मिलती है, तो दो महीने की नहीं मिलती है। बाजार से दवा खरीदने में काफी महंगा पड़ता है। जौनपुर से आए मुकेश ने बताया कि बच्चे के नाभि में पानी जैसा कुछ आ रहा है। डाॅक्टर ने दवा तो लिख दी है, लेकिन फार्मेसी में दवा ही नहीं है। अधिकारियों ने शिकायतों का निस्तारण कराया।

खेत में काम कर रही महिला को पीटा, 17 पर केस
राजातालाब के दीपापुर गांव के खेत में काम करने वाली सावित्री देवी की जमीन के विवाद में लोगों ने पिटाई कर दी। महिला ने 17 लाेगों पर पिटाई का आरोप लगाकर मंगलवार रात केस दर्ज कराया। सावित्री ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में काम कर रही थी। इस बीच गांव के सेवालाल, मिठाई लाल, चमेला, राजेंद्र सहित 17 लोग आए और खेत में उनकी पिटाई की।

जमीन का सीमांकन राजातालाब तहसील में प्रार्थना पत्र देकर कराया था, जिसकी मेड़बंदी राजस्व निरीक्षक ने 11 नवंबर को की थी। खेत की नापी के बाद राजस्व विभाग ने जगह-जगह पत्थर भी लगाए। इसी बात से नाराज लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जे की नियत से पिटाई कर दी। सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। राजातालाब थानाध्यक्ष दयाराम ने बताया कि 17 लोगों पर मारपीट समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है।

आईएमएस बीएचयू की रेजिडेंट को मिला सम्मान
आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान (आरआईओ) के प्रो. दीपक मिश्रा और जैव रसायन विभाग के प्रो. डी. दाश के मार्गदर्शन में रेजिडेंट डॉ. दीप्ति को गोरखपुर में सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य नेत्र रोग सोसायटी(यूपीएसओएस) की ओर से गोरखपुर में 7 से 9 नवंबर तक हुए वार्षिक सम्मेलन में डॉ. दीप्ति को डॉ. मोहनलाल स्वर्ण पदक मिला है।

प्रो. दीपक मिश्रा ने बताया कि डॉ. मोहनलाल स्वर्ण पदक यूपीएसओएस सम्मेलन में सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है, जो हर साल एक युवा नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिया जाता है, जिसका शोध नेत्र विज्ञान की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देता है। डॉ. दीप्ति ने रेटिना से परे : रेटिनल वेन ऑक्लूजन में हेमोस्टैटिक डिसरेग्यूलेशन और थ्रोम्बो-इंफ्लेमेटरी पाथवेज शीर्षक पर शोध किया है।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियंका और श्वेता को पहला स्थान
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया में जिलास्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसका विषय वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने की। प्रधानाचार्या निशा यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 14 विद्यालय के 28 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें महामना मालवीय इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंका यादव और श्वेता पटेल पहले स्थान पर रहीं। 

दूसरे स्थान पर पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कृतिका वर्मा और प्रज्ञा पांडेय और तीसरे स्थान पर पीएम श्री राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर की छात्राएं सिमरन और कनकलता रहीं। निर्णायक मंडल डॉ. श्रद्धानंद, हरगोविंद पुरी एवं डॉ. गायत्री रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या निशा यादव ने किया। इस मौके पर निशा मिश्रा, रजनी द्विवेदी, पूनम चौधरी, रेखा पटेल, रेनू यादव मौजूद रहीं।

रानी सती दादी का अभिषेक कर हल्दी और मेहंदी रचाई
त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड में बुधवार को दादी का उत्सव मनाया गया। स्वदेशी फूलों और पत्तियों से मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की गई थी। तीनों विग्रहों की झांकी फूलों से सजाई गई थी। दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की किरण सराफ, सीमा केजरीवाल, अनीता तुलस्यान, सरिता सराफ, रश्मि देवड़ा ने रानी सती दादी का गंगाजल से अभिषेक कर फूल, मेवा, ट्रॉफी भेंट की। महिलाओं ने दादी को हल्दी और मेहंदी लगाई। गायिका सीमा केजरीवाल के साथ महिलाओं ने भजन- बांटो बांटो आज बधाई झुंझुनू वाली घर आई..., उड़ी उड़ी चुनरिया हवा के झोंके से... भजन पर महिला भाव विभोर होकर झूम उठीं। राजस्थानी माहौल बन गया।

बीएचयू के डॉक्टर को अमेरिका में मिली इंटरनेशनल फेलोशिप
आईएमएस बीएचयू के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. संजय यादव को अमेरिका में प्रतिष्ठित एओ इंटरनेशनल फेलोशिप के लिए चुना गया है। ये सम्मान युवा सर्जनों को मान्यता देता है। ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा केयर में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलता है। यह फेलोशिप उन्हें नई शल्य चिकित्सा तकनीकों और अत्याधुनिक अनुसंधान की जानकारी लेने के अवसर देगी। इसका उपयोग भारत में रोगियों के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। डॉ. यादव ने कहा कि इस फेलोशिप के लिए चुने जाने पर गर्व है। सर्वश्रेष्ठ लोगों से सीखने और उस ज्ञान को देश में मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने में लागू करने का एक अवसर है।

एसडीएम के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने धरना किया समाप्त
एसडीएम सदर नितिन सिंह के आश्वासन पर तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने बुधवार को इसे समाप्त कर दिया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि लेखपाल-कानूनगों मनमानी करते हैं। दाखिल-खारिज में देरी करते हैं। जिसको लेकर मंगलवार से धरने पर बैठे थे। बुधवार को एसडीएम सदर नितिन सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। धरने में रमेश यादव, रविंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।

डीआरएम ऑफिस पर ट्रेन गार्डों ने उठाया खाली पदों, वेतन विसंगति का मुद्दा
वेतन विसंगति और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने सहित कई मांगों के लिए ट्रेन के गार्डों ने लहरतारा डीआरएम ऑफिस पर धरना दिया। इस दौरान लंबे समय से मांग पूरी न होने के विरोध में नारेबाजी कर जल्द कार्रवाई की मांग की। शाम को डीआरएम से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा और समस्याएं बताईं। 

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के अध्यक्ष आरके वर्मा, सचिव पीके यादव की अगुवाई में वाराणसी के साथ गोरखपुर, मऊ, छपरा से बड़ी संख्या में गार्ड धरने में शामिल हुए। पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक लाइन बॉक्स की बहाली नहीं की गई। 

इस दौरान रनिंग एलाउंस भी एक जनवरी 2024 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने, सभी गार्डों का ग्रेड पे नियमानुसार करने, रेलवे बोर्ड के संरक्षा निदेशालय की शक्तियां बहाल करने, समय-समय पर छुट्टी सहित अन्य सुविधाएं दिलवाने की मांग रखी गई। धरना प्रदर्शन में नंदलाल यादव, एन रहमान,हेमंत यादव, वीके वर्मा, जीपी शर्मा, प्रमोद कुमार रहे।

सृष्टि की उत्पत्ति और राजा परीक्षित के प्रसंग से हुए विभोर
भारद्धाजी टोला प्रह्लाद घाट में श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। प्रतिभा पांडेय और पं. प्रभाकर नारायण तिवारी ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। व्यास पं. रूपेश पांडेय ने श्रीमद्भागवत महात्म्य, आत्मदेव, धुंधकारी और गोकर्ण कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। प्रभु श्रीनारायण के विराट स्वरूप के दर्शन, सृष्टि की उत्पत्ति और राजा परीक्षित के प्रसंग का भी वर्णन किया। पूजन में राघवेंद्र पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, रश्मि दुबे, संदीप दुबे (सोनू), जयश्री पाण्डेय, कविता पांडेय आदि शामिल रहे।

काशी विद्यापीठ में फुटबाॅल टीम का चयन 14 नवंबर को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महिला और पुरुष फुटबॉल टीम का चयन 14 नवंबर को होना है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद में सचिव डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने बताया कि टीम का चयन सुबह 10 बजे से पं. जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगण में होगा। टीम में विवि परिसर, एनटीपीसी गंगापुर परिसर, भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ियों का चयन होगा। संस्थागत छात्र अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2025-26 के लिए इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल अंकपत्र और व प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट अंक पत्र और प्रमाण पत्र के साथ ही फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 के टीकाकरण की फोटोकॉपी, चार फोटो लेकर आना होगा। क्रीड़ा परिषद में मदद के लिए कुमारी बीना से संपर्क किया जा सकता है।

17 से 19 नवंबर तक होगी अखिल भारतीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप
लोहता स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन एवं हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 17 से 19 नवंबर तक दिवंगत एसएन पांडेय स्मृति अखिल भारतीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि वीडीए के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला होंगे। चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल लेंगी। 

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच होगी। साथ ही यह दिवंगत एसएन पांडेय की स्मृति को भी समर्पित है, जिन्होंने वाराणसी पब्लिक स्कूल समूह की स्थापना कर शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में प्रेरक भूमिका निभाई थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना मौर्या ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति उत्साह को बढ़ाना और स्व. एस.एन. पांडेय जी की खेल भावना को आगे बढ़ाना है।

आश्रम के स्थापना दिवस पर मानसरोवर महादेव की पूजा
मानसरोवर स्थित श्री रामतारका आंध्रा आश्रम के 66वें वर्षगांठ पर बुधवार को भगवान रामचंद्र और मानसरोवर महादेव की पूजा हुई। आश्रम के ट्रस्टी यूआरके मूर्ति को सम्मानित किया गया। आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वीवी सुंदर शास्त्री ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1959 को आश्रम की स्थापना हुई थी। संस्थापक स्वामी रामभद्रेन सरस्वती और तत्कालीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल वीवी गिरी ने इसका उद्घाटन किया था। तब से यह काशी दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सेवा कर रहा है। पूजन में सीवी सुब्रमण्यम, बुद्ध शर्मा, श्याम शास्त्री, अनिल किंजवाडेकर, राजेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अनुपम भट्टाचार्य आदि शामिल रहे।

हैंडबॉल के सेमीफाइनल में पहुंची वाराणसी
राज्य स्तरीय सीनियर हैंडबाॅल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसके तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी ने बस्ती मंडल को 26-22 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल से पहले खेले गए लीग मैचों में वाराणसी ने विंध्याचल मंडल को 10-7, लखनऊ ने देवीपाटन को 27-13, मेरठ ने अलीगढ़ को 30-19 के अंतर से हराया। आयोजकों के अनुसार बृहस्पतिवार को फाइनल मैच के बाद समापन समारोह होगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

बदले समय से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस
जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-1 एवं फेज 2 का कार्य करवाया जा रहा है। इसके तहत कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लॉन्चिंग का काम चल रहा है। इस वजह से वाराणसी सिटी से जयपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को 12 दिसंबर तक बदले समय से चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14853/63/65 वाराणसी सिटी-जयपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 दिसम्बर तक निर्धारित समय से 4.10 घंटे रिशेड्यूल (देरी से) कर चलाई जाएगी। 

मालवीय जी की पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 79वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा हुई। मुख्य वक्ता नित्यानंद राय ने कहा कि छात्रों के लिए मालवीय जी के हृदय में अपार करुणा और हित कामना थी। कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों पर उनकी विशेष कृपा थी। गौतम झा ने भी विचार रखे। श्रद्धांजलि सभा में विनोद पांडे भैयाजी, आशीष सिंह, गंगेश्वर मिश्रा, राजेश कुशवाहा, अतुल सिंह, प्रह्लाद तिवारी, निशांत सिंह, मिलिंद श्रीवास्तव, सुधांशु मिश्रा और धीरेंद्र श्रीवास्तव रहे। 

55 लाख बनेगी एक किलोमीटर लंबी सड़क
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बुधवार को मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग स्थित बहोरनपुर खगराजपुर चट्टी से नक्कूपुर सीमा तक 55 लाख की लागत से एक किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनने से बहोरनपुर, खगराजपुर, कादिचक, तोफापुर, नक्कूपुर गांवों के लोगों को आवागमन के लिए काफी सुविधा होगी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अजित पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से सुरक्षित रख सकेंगे सर्जरी के उपकरण
आईएमएस बीएचयू के ट्रामा सेंटर में बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने सर्जरी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सर्जरी के जनक सुश्रुत की धरोहर को आधुनिक तकनीक के माध्यम से संरक्षित करने की जरूरत है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से सर्जरी के उपकरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा। 

ट्राॅमा सेंटर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एम्स नई दिल्ली से प्रो. मनीष सिंघल, बीएचयू के पूर्व प्रो. राणा पीवी सिंह, प्रो. विभा त्रिपाठी सहित अन्य विशेषज्ञों ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्रीडी स्कैनिंग, वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीक के माध्यम से पांडुलिपियों के साथ-साथ प्राचीन शल्य उपकरणों को भी सुरक्षित किया जा सकता है। इस दौरान आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एस एन संखवार, प्रो. रमेश चंद्र गौड़, डॉ. विकास कुमार सिंह, प्रो. कमलनयन द्विवेदी मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed