{"_id":"691587ff468f26ca890ffdb2","slug":"short-circuit-35-cattle-and-load-of-paddy-burned-to-ashes-farmer-screams-after-seeing-remains-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सोते वक्त शॉर्ट सर्किट...35 मवेशी और धान का बोझ जलकर खाक, अवशेष देख चित्कार पड़ा किसान; पहुंचे अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सोते वक्त शॉर्ट सर्किट...35 मवेशी और धान का बोझ जलकर खाक, अवशेष देख चित्कार पड़ा किसान; पहुंचे अफसर
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:55 PM IST
सार
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर माैके पर दुल्लहपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों से पूरी जानकारी ली गई।
विज्ञापन
माैके पर माैजूद भीड़।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के डिल्ला गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पशुपालक सहांतीम राजभर के पशु घर पर अचानक केबिल से शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। देर रात करीब 10 बजे खाना खाकर परिवार जैसे ही सोया, उसी दौरान बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और बकरियों की झोपड़ी में आग भड़क उठी।
Trending Videos
आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग पानी डालकर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक 35 बकरा-बकरियां जलकर राख हो गईं, साथ ही एक बीघा धान का बोझ भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहांतीम राजभर का परिवार पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था और बकरी पालन कर किसी तरह अपनी जीविका चला रहा था। अब इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह से बेसहारा कर दिया है। घटना की सूचना पर उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और जली हुई बकरियों का पोस्टमार्टम कराया।
वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र कुमार भारती, ग्राम प्रधान लालमुनी कुमार और लेखपाल ने भी पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सक व राजस्व विभाग की टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा चुका है, और परिवार को शीघ्र ही क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी। गांव में मातम पसरा है, सहांतीम राजभर के आंगन की चुप्पी अब दर्द की गवाही दे रही है।