{"_id":"6914dc5645d8406b780750e8","slug":"city-avengers-lift-dps-league-trophy-ghazipur-news-c-20-1-vns1007-1186657-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: सिटी एवेंजर्स ने डीपीएस लीग की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: सिटी एवेंजर्स ने डीपीएस लीग की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी एवेंजर्स ने डीपीएस लीग की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
गाजीपुर।नेहरू स्टेडियम में बुधवार को डीपीएस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का शुभारंभ किया। इसमें सिटी अवेंजर्स की टीम ने सिटी लंका को 16 रनों से हराकर खिताबी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजक अनस जमाल ने बताया कि, लीग का पहला सेमी फाइनल मुकाबला सिटी एवेंजर्स और नवाब पैंथर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सिटी एवेंजर्स की टीम ने अविनाश साहनी के 16 रनों की बदौलत 54 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवाब पैंथर्स की टीम रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हार गयी। दूसरा सेमी फाइनल सिटी लंका और महाराजा किंग्स के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी लंका की टीम ने सत्यम के 22 रनों की मद्द से आठ ओवर में 57 रन बनाया। महाराजा किंग्स के लिए साहिल और आरिफ ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराजा किंग्स की टीम 53 रनों पर ही सिमट गयी। वहीं फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी अवेंजर्स ने राहत अंसारी 27 और अविनाश 25 के रनों की बदौलत 63 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी लंका की पूरी टीम 47 रन ही बना सकी। फाइनल में 27 रनों की पारी खेलने वाले राहत अंसारी को मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव, राजन प्रजापति, गुड्डू केशरी, प्रिंस अग्रवाल, आमीर जमाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गाजीपुर।नेहरू स्टेडियम में बुधवार को डीपीएस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का शुभारंभ किया। इसमें सिटी अवेंजर्स की टीम ने सिटी लंका को 16 रनों से हराकर खिताबी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजक अनस जमाल ने बताया कि, लीग का पहला सेमी फाइनल मुकाबला सिटी एवेंजर्स और नवाब पैंथर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सिटी एवेंजर्स की टीम ने अविनाश साहनी के 16 रनों की बदौलत 54 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवाब पैंथर्स की टीम रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हार गयी। दूसरा सेमी फाइनल सिटी लंका और महाराजा किंग्स के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी लंका की टीम ने सत्यम के 22 रनों की मद्द से आठ ओवर में 57 रन बनाया। महाराजा किंग्स के लिए साहिल और आरिफ ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराजा किंग्स की टीम 53 रनों पर ही सिमट गयी। वहीं फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी अवेंजर्स ने राहत अंसारी 27 और अविनाश 25 के रनों की बदौलत 63 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी लंका की पूरी टीम 47 रन ही बना सकी। फाइनल में 27 रनों की पारी खेलने वाले राहत अंसारी को मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव, राजन प्रजापति, गुड्डू केशरी, प्रिंस अग्रवाल, आमीर जमाल आदि मौजूद रहे।