सब्सक्राइब करें

Homemade Facewash: घर पर बनाएं ऐसे फेस वॉश, जिनके आगे महंगे प्रोडक्ट्स भी पड़ जाएंगे फीके

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 13 Nov 2025 11:35 AM IST
सार

DIY Natural Face Wash at Home :  जानिए कैसे घर की चीजों से तैयार करें नेचुरल फेसवॉश जो बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स को टक्कर देता है। स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश रेसिपीज़ पढ़ें।

विज्ञापन
DIY Natural Face Wash at Home That Works Better Than Expensive Market Products
होममेड फेसवाॅश - फोटो : Adobe stock

DIY Natural Face Wash at Home : आजकल हर कोई ग्लोइंग और साफ त्वचा चाहता है। इसके लिए बाजार में हजारों ब्रांड्स के फेसवॉश उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स और प्रिज़रवेटिव्स लंबे समय में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप नेचुरल, किफायती और असरदार विकल्प ढूंढ रही हैं, तो घरेलू फेसवॉश सबसे बेहतर उपाय हैं। ये न सिर्फ त्वचा को अंदर से साफ करते हैं, बल्कि उसे प्राकृतिक नमी और ग्लो भी देते हैं।



घऱ पर तैयार फेस वाॅश में कोई केमिकल या परफ्यूम नहीं होता है। अपनी स्किन टाइप के मुताबिक आप अलग विकल्प अपना सकते हैं और यह किफायती होने के साथ ही पूरी तरह से प्राकृतिक होता है। ये फेसवाॅश त्वचा की नेचुरल चमक लौटाते हैं और लंबे समय में स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान DIY फेसवॉश रेसिपीज, जो आपकी स्किन को बेदाग, चमकदार और हेल्दी बना देंगे।

Trending Videos
DIY Natural Face Wash at Home That Works Better Than Expensive Market Products
बेसन-हल्दी का पेस्ट - फोटो : इंस्टाग्राम

बेसन और हल्दी फेसवॉश

ये फेसवाॅश आयली स्किन वालों के लिए है। अगर आपको हल्दी से एलर्जी न हो तो इसका उपयोग रोज कर सकते हैं। पहले एक बार पैच टेस्ट करके जरूर देख लें। बेसन और हल्दी का फेसवाॅश बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिला लें। आप चाहें तो एक डिब्बे में ये मिश्रण बनाकर रख सकती हैं। जब इस्तेमाल करना हो तो गुलाबजल या सादा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। 

इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स रोकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
DIY Natural Face Wash at Home That Works Better Than Expensive Market Products
एलोवेरा - फोटो : Adobe stock

एलोवेरा और नींबू फेस वॉश

नॉर्मल स्किन वालों से लेकर ऑयली और ड्राई दोनों तरह की त्वचा वालों के लिए बेस्ट है। इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक स्मूथ जेल तैयार किया जाता है। इसे रोजाना सुबह-शाम इस्तेमाल करें। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है, जबकि नींबू टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम करता है। हालांकि कुछ लोगों की त्वचा नींबू के प्रति सेंसिटिव होती है, इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

DIY Natural Face Wash at Home That Works Better Than Expensive Market Products
दही - फोटो : इंस्टाग्राम

दही और ओट्स फेसवॉश 

रूखी त्वचा के लिए दही और ओट्स का फेसवाॅश उपयोग में लाएं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच ओट्स और थोड़ा सा शहद मिलाकर क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को दो-तीन मिनट चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड मृत कोशिकाएं हटाता है और ओट्स स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं।

विज्ञापन
DIY Natural Face Wash at Home That Works Better Than Expensive Market Products
नीम और तुलसी फेसवॉश  - फोटो : iStock

नीम और तुलसी फेसवॉश 

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उनके लिए नीम और तुलसी का फेसवाॅश परफेक्ट है। इससे रोजाना चेहरा धोने से त्वचा डिटाॅक्स होती है और इंफेक्शन से बचाव होता है। ये नेचुरल होममेड फेसवाॅश बनाने के लिए कुछ नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें। फिर ठंडा करके ग्राइंड कर लें। पेस्ट को किसी कंटेनर में भर लें और रोज़ चेहरे पर लगाएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed