Hair Care Tips: सिर्फ 5 घरेलू उपायों से बालों को बनाएं चमकदार और मुलायम, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के
Natural Remedies To Keep Hair Shiny: अगर आपके बाल भी काफी रफ हो रहे हैं तो उन्हें सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कुछ नुस्खे आजमाकर देख लें। इससे आपके बालों को राहत अवश्य मिलेगी।
पहला तरीका
बालों को मुलायम बनाने में ये तरीका आपके बेहद काम का है। इस तरीके में आपको नारियल तेल हफ्ते में दो बार हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में मसाज करनी है। ये बालों को गहराई से पोषण देता है और टूटने से बचाता है। इसके इस्तेमाल के समय ध्यान रखें कि आप इसे दो से तीन घंटों तक ही लगाएं। वरना बालों में गंदगी चिपक जाएगी।
दूसरा तरीका
इस मौसम में आंवला काफी सस्ते मिलने लगते हैं। ऐसे में आप इसका रस निकालकर उसका इस्तेमाल भी बालों में कर सकते हैं। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले आंवला पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दरअसल, आंवला रस या पाउडर बालों में लगाने से नेचुरल शाइन आती है। इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।
तीसरा तरीका
अगर घर में एलोवेरा का पौधा लगा है तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाने से नमी और चमक दोनों बढ़ती हैं। ये रूसी और सूखेपन की समस्या को भी कम करता है। ये बालों की स्कैल्प से लेकर छोर तक पर अप्लाई किया जाता है।
चौथा तरीका
आपकी रसोई में रखा मेथी दाना आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसा माना जाता है कि मेथी दाना पेस्ट बालों को प्रोटीन और मजबूती देता है। इसे रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और बालों में लगाएं, आधे घंटे बाद धो लें। इससे भी आपको राहत मिलेगी।