Difference Between Lehenga and Ghaghra: शादी, त्योहार और पारंपरिक अवसरों पर महिलाएं अक्सर लहंगा पहनती हैं। लेकिन कई बार उनके लिए ये समझना मुश्किल हो जाता है कि क्या जिस आउटफिट को वो लहंगा समझकर लाई हैं, वो वाकई लहंगा है या फिर घाघरा है। जी हां, लहंगा और घाघरा में काफी अंतर होते हैं, लेकिन कई लोग इन्हें एक ही समझकर इस्तेमाल करते हैं।
{"_id":"69140d0f52e97d53b2062520","slug":"difference-between-lehenga-and-ghaghra-buying-tips-in-hindi-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lehenga And Ghagra: लहंगा और घाघरा में क्या फर्क है ? खरीदने से पहले जान लें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Lehenga And Ghagra: लहंगा और घाघरा में क्या फर्क है ? खरीदने से पहले जान लें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:04 PM IST
सार
Difference Between Lehenga and Ghaghra: अक्सर महिलाएं इस बात में कंफ्यूज रहती हैं कि क्या लहंगा और घाघरा एक ही है। यहां इस लेख में हम आपका ये डाउट दूर करेंगे।
विज्ञापन
लहंगा और घाघरा में क्या फर्क है ? खरीदने से पहले जान लें
- फोटो : instagram
Trending Videos
पहला अंतर
- फोटो : Adobe stock
पहला अंतर
लहंगा और घाघरा में सबसे बड़ा अंतर उसके कट और फिटिंग का होता है। लहंगा आमतौर पर कमर से फिट और हल्का फ्लेयर वाला होता है, जबकि घाघरा ज्यादा वॉल्यूम और फ्लेयर के साथ लंबा होता है। घाघरा में काफी सारी कलियों का इस्तेमाल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा अंतर
- फोटो : instagram
दूसरा अंतर
लहंगा और घाघरा में दूसरा अंतर उसके डिजाइन और फैब्रिक का है। जैसे कि लहंगा को सिल्क, कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया जाता है, जबकि घाघरा अक्सर भारी कॉटन के फैब्रिक में तैयार होता है। इसको खूबसूरत सी पारंपरिक डिजाइन के साथ तैयार किया जाता है।
लहंगा और घाघरा में दूसरा अंतर उसके डिजाइन और फैब्रिक का है। जैसे कि लहंगा को सिल्क, कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया जाता है, जबकि घाघरा अक्सर भारी कॉटन के फैब्रिक में तैयार होता है। इसको खूबसूरत सी पारंपरिक डिजाइन के साथ तैयार किया जाता है।
तीसरा अंतर
- फोटो : instagram
तीसरा अंतर
लहंगा और घाघरा को स्टाइल करने का तरीका एकदम अलग होता है। जहां एक तरफ लहंगे का लुक मॉडर्न और स्टाइलिश होता है, जबकि घाघरा का लुक ट्रेडिशनल और सांस्कृतिक होता है। घाघरा को अक्सर महिलाएं पूजा-पाठ में पहनना पसंद करती हैं।
लहंगा और घाघरा को स्टाइल करने का तरीका एकदम अलग होता है। जहां एक तरफ लहंगे का लुक मॉडर्न और स्टाइलिश होता है, जबकि घाघरा का लुक ट्रेडिशनल और सांस्कृतिक होता है। घाघरा को अक्सर महिलाएं पूजा-पाठ में पहनना पसंद करती हैं।
विज्ञापन
चौथा अंतर
- फोटो : Adobe
चौथा अंतर
दोनों के साथ पहनी जाने वाली ब्लाउज और चोली भी काफी अलग होती हैं। जैसे कि लहंगे के साथ अब महिलाएं कोर्सेट ब्लाउज से लेकर ऑफशोल्डर ब्लाउज तक कैरी कर लेती हैं, जबकि घाघरे के साथ हमेशा पारंपरिक चोली ही कैरी की जाती है।
दोनों के साथ पहनी जाने वाली ब्लाउज और चोली भी काफी अलग होती हैं। जैसे कि लहंगे के साथ अब महिलाएं कोर्सेट ब्लाउज से लेकर ऑफशोल्डर ब्लाउज तक कैरी कर लेती हैं, जबकि घाघरे के साथ हमेशा पारंपरिक चोली ही कैरी की जाती है।