{"_id":"6911c7aad57da110d00fc3ac","slug":"do-not-apply-these-spices-on-skin-know-the-side-effect-2025-11-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Spices Side Effects On Skin: ये मसाले चेहरे पर भूल से भी न लगाएं, वरना जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Spices Side Effects On Skin: ये मसाले चेहरे पर भूल से भी न लगाएं, वरना जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 10 Nov 2025 05:18 PM IST
सार
Spices Side Effects On Skin: अगर आप भी रसोई में रखी चीजों को चेहरे पर अप्लाई करती है, तो संभल जाइए। यहां हम आपको उसके साइड इफेक्ट बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
ये मसाले चेहरे पर भूल से भी न लगाएं
- फोटो : Adobe stock
Spices Side Effects On Skin: हमारे किचन में मौजूद मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि कई बार स्किन केयर में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। बहुत से लोग घरेलू नुस्खों के तौर पर मसाले चेहरे पर लगाने की गलती कर बैठते हैं, ताकि उन्हें ग्लोइंग स्किन मिले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मसाले त्वचा पर लगाने से नुकसान भी पहुंचा सकते हैं?
Trending Videos
दालचीनी
- फोटो : freepik.com
दालचीनी
चेहरे पर दालचीनी लगाना कई लोग पसंद करते हैं क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल होती है, लेकिन इसकी गर्म तासीर त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसमें मौजूद सिनामल्डिहाइड नामक तत्व स्किन में जलन, लाल धब्बे और सूजन का कारण बन सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो दालचीनी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
चेहरे पर दालचीनी लगाना कई लोग पसंद करते हैं क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल होती है, लेकिन इसकी गर्म तासीर त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसमें मौजूद सिनामल्डिहाइड नामक तत्व स्किन में जलन, लाल धब्बे और सूजन का कारण बन सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो दालचीनी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लौंग
- फोटो : Adobe Stock
लौंग
लौंग का तेल अक्सर पिंपल्स या एक्ने के इलाज में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका सीधा इस्तेमाल त्वचा को जला सकता है। इसकी गर्मी के कारण फफोले या जलन हो सकती है। लौंग का तेल या पाउडर लगाने से पहले हमेशा इसे किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाएं।
लौंग का तेल अक्सर पिंपल्स या एक्ने के इलाज में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका सीधा इस्तेमाल त्वचा को जला सकता है। इसकी गर्मी के कारण फफोले या जलन हो सकती है। लौंग का तेल या पाउडर लगाने से पहले हमेशा इसे किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाएं।
हींग
- फोटो : Freepik.com
हींग
हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन चेहरे पर लगाने से यह स्किन को इरिटेट कर सकता है। कई बार हींग से एलर्जी की समस्या, लालिमा या खुजली हो जाती है। इसलिए इसे सीधे चेहरे पर लगाने से बचें, खासकर जब आपकी स्किन ड्राई या संवेदनशील हो।
हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन चेहरे पर लगाने से यह स्किन को इरिटेट कर सकता है। कई बार हींग से एलर्जी की समस्या, लालिमा या खुजली हो जाती है। इसलिए इसे सीधे चेहरे पर लगाने से बचें, खासकर जब आपकी स्किन ड्राई या संवेदनशील हो।
विज्ञापन
सरसों का पाउडर
- फोटो : Adobe stock
सरसों का पाउडर
सरसों का पाउडर विटामिन E से भरपूर होता है, लेकिन इसकी तीव्रता चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए ज्यादा होती है। अगर इसे बिना मिलावट सीधे लगाया जाए, तो स्किन पर जलन, रैशेज या दाग हो सकते हैं। अगर आप इसे किसी घरेलू फेस पैक में मिलाना चाहते हैं, तो मात्रा बहुत कम रखें और पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
सरसों का पाउडर विटामिन E से भरपूर होता है, लेकिन इसकी तीव्रता चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए ज्यादा होती है। अगर इसे बिना मिलावट सीधे लगाया जाए, तो स्किन पर जलन, रैशेज या दाग हो सकते हैं। अगर आप इसे किसी घरेलू फेस पैक में मिलाना चाहते हैं, तो मात्रा बहुत कम रखें और पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।