{"_id":"69118a401624a79a36038aac","slug":"does-makeup-damage-skin-know-the-signs-in-hindi-2025-11-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Makeup Side Effect: अगर चेहरे पर दिखें ये बदलाव, तो तुरंत अपना लें 'नो मेकअप डे'","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Makeup Side Effect: अगर चेहरे पर दिखें ये बदलाव, तो तुरंत अपना लें 'नो मेकअप डे'
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 10 Nov 2025 03:51 PM IST
सार
Does Makeup Damage Skin: क्या मेकअप आपकी स्किन को सच में डैमेज करता है ? यहां कुछ ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं, जिनके स्किन में दिखने पर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
विज्ञापन
अगर चेहरे पर दिखें ये बदलाव, तो तुरंत अपना लें 'नो मेकअप डे'
- फोटो : Adobe stock
Does Makeup Damage Skin: आजकल मेकअप हर महिला की डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है। ऑफिस जाना हो, पार्टी या हो कोई खास इवेंट, हर मौके पर महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार मेकअप का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर क्या असर डालता है?
Trending Videos
त्वचा में खुजली
- फोटो : Adobe stock
त्वचा में खुजली
अगर आपकी स्किन में लगातार खुजली हो रही है, तो आपको मेकअप से ब्रेक लेना चाहिए। दरअसल, मेकअप में मौजूद केमिकल्स से स्किन सेंसिटिव हो सकती है। इसलिए बीच-बीच में मेकअप से ब्रेक लेना बेहद जरूरी है।
अगर आपकी स्किन में लगातार खुजली हो रही है, तो आपको मेकअप से ब्रेक लेना चाहिए। दरअसल, मेकअप में मौजूद केमिकल्स से स्किन सेंसिटिव हो सकती है। इसलिए बीच-बीच में मेकअप से ब्रेक लेना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंपल का अचानक बढ़ना
- फोटो : Adobe stock
पिंपल का अचानक बढ़ना
अगर आपके चेहरे पर अचानक से मुंहासे बढ़ गए हैं तो आपको समझने की जरूरत है कि आपके चेहरे को मेकअप से ब्रेक ले लेचा चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे बढ़ जाते हैं।
अगर आपके चेहरे पर अचानक से मुंहासे बढ़ गए हैं तो आपको समझने की जरूरत है कि आपके चेहरे को मेकअप से ब्रेक ले लेचा चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे बढ़ जाते हैं।
पिग्मेंटेशन बढ़ जाती है
- फोटो : Adobe stock
पिग्मेंटेशन बढ़ जाती है
कई बार ज्यादा मेकअप आपके चेहरे पर पिग्मेंटेशन बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल्स से स्किन टोन असमान हो सकता है। पिग्मेंटेशन बढ़ने की वजह से आपका चेहरा भी धीरे-धीरे डल दिखने लगता है।
कई बार ज्यादा मेकअप आपके चेहरे पर पिग्मेंटेशन बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल्स से स्किन टोन असमान हो सकता है। पिग्मेंटेशन बढ़ने की वजह से आपका चेहरा भी धीरे-धीरे डल दिखने लगता है।
विज्ञापन
झुर्रियों का जल्दी दिखना
- फोटो : Adobe stock
झुर्रियों का जल्दी दिखना
यदि बेहद कम उम्र में आपकी स्किन पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो भी आपको मेकप से दूरी बना लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा मेकअप के इस्तेमाल से स्किन की नेचुरल इलास्टिसिटी कम हो जाती है। इसी कारण एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं।
यदि बेहद कम उम्र में आपकी स्किन पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो भी आपको मेकप से दूरी बना लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा मेकअप के इस्तेमाल से स्किन की नेचुरल इलास्टिसिटी कम हो जाती है। इसी कारण एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं।