{"_id":"691183c88011f754da0f543d","slug":"lip-balm-buying-tips-in-hindi-sahi-lip-balm-kaise-khareedein-2025-11-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lip Balm Buying Tips: सर्दियों में होंठ फट रहे हैं? लिप बाम खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Lip Balm Buying Tips: सर्दियों में होंठ फट रहे हैं? लिप बाम खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 10 Nov 2025 01:43 PM IST
सार
Lip Balm Buying Tips: अगर आप सर्दी के मौसम में लिप बाम खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। गलत लिप बाम आपके होंठों को डैमेज कर सकता है।
विज्ञापन
लिप बाम खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
- फोटो : अमर उजाला
Lip Balm Buying Tips: सर्दियों का मौसम आते ही होंठों की देखभाल सबसे जरूरी हो जाती है। ठंडी हवा और शुष्क मौसम के कारण होंठ आसानी से फटने, रूखापन या दर्द जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। इस समय लिप बाम का होना बेहद जरूरी माना जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि हर लिप बाम आपके होंठों के लिए सुरक्षित नहीं होता।
Trending Videos
सामग्री देखें
- फोटो : Freepik
सामग्री देखें
सर्दियों से मौसम में सही सामग्री वाला लिप बाम ही इस्तेमाल करें। आपके लिप बाम में प्राकृतिक तेल जैसे नारियल, बादाम, शीया बटर का होना बेहद जरूरी है। अगर ये नहीं होगा, तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ये तत्व आपकी होंठों की त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मददगार रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
SPF का होना जरूरी
- फोटो : Adobe stock
SPF का होना जरूरी
आपके लिप बाम में एसपीएफ का होना भी जरूरी है। एसपीएफ सूरज की किरणों से स्किन को बचाता है। इसलिए सनस्क्रीन के साथ-साथ लिप बाम भी ऐसा ही खरीदें जो आपके होंठों की त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाकर रख सके। क्योंकि सर्दी के मौसम में सूरज की हल्की किरणें भी होंठों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
आपके लिप बाम में एसपीएफ का होना भी जरूरी है। एसपीएफ सूरज की किरणों से स्किन को बचाता है। इसलिए सनस्क्रीन के साथ-साथ लिप बाम भी ऐसा ही खरीदें जो आपके होंठों की त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाकर रख सके। क्योंकि सर्दी के मौसम में सूरज की हल्की किरणें भी होंठों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
रंग और फ्लेवर देखें
- फोटो : Adobe stock
रंग और फ्लेवर देखें
लिप बाम खरीदते समय अक्सर लोग चाहते हैं कि उसमें से खुशबू आए, उसका रंग अच्छा हो। जबकि आपको ये पता होना चाहिए कि सिंथेटिक रंग और फ्लेवर वाले लिप बाम आपके होंठों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसे लिप बाम को इस्तेमाल करने से तो दूर ही रहें।
लिप बाम खरीदते समय अक्सर लोग चाहते हैं कि उसमें से खुशबू आए, उसका रंग अच्छा हो। जबकि आपको ये पता होना चाहिए कि सिंथेटिक रंग और फ्लेवर वाले लिप बाम आपके होंठों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसे लिप बाम को इस्तेमाल करने से तो दूर ही रहें।
विज्ञापन
ब्रांड पर ध्यान दें
- फोटो : Freepik
ब्रांड पर ध्यान दें
सस्ते के चक्कर में किसी भी ब्रांड का लिप बाम इस्तेमाल न करने लगें। इसमें पाए जाने वाले तत्व आपकी होंठों की नाजुक त्वचा को खराब कर सकते हैं। लिप बाम खरीदने के लिए हमेशा भरोसेमंद ब्रांड का ही चुनाव करें। ताकि आपके होंठों पर कोई नुकसान न हो।
सस्ते के चक्कर में किसी भी ब्रांड का लिप बाम इस्तेमाल न करने लगें। इसमें पाए जाने वाले तत्व आपकी होंठों की नाजुक त्वचा को खराब कर सकते हैं। लिप बाम खरीदने के लिए हमेशा भरोसेमंद ब्रांड का ही चुनाव करें। ताकि आपके होंठों पर कोई नुकसान न हो।