{"_id":"691312c99e575b74ba043d1d","slug":"side-effect-of-using-wet-wipes-again-and-again-in-hindi-2025-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wet Wipes: बार-बार वेट वाइप्स से चेहरा साफ करना पड़ सकता है महंगा! जानें क्या है स्किन एक्सपर्ट की राय","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Wet Wipes: बार-बार वेट वाइप्स से चेहरा साफ करना पड़ सकता है महंगा! जानें क्या है स्किन एक्सपर्ट की राय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 11 Nov 2025 04:50 PM IST
सार
Is Wet Wipes Good For Skin: अगर आप भी चेहरे से मेकअप साफ करने के लिए और चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए वेट वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
विज्ञापन
बार-बार वेट वाइप्स से चेहरा साफ करना पड़ सकता है महंगा!
- फोटो : Adobe stock
Is Wet Wipes Good For Skin: : चेहरे की साफ-सफाई हर महिला की डेली स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा होती है। कई बार जब हम जल्दी में होते हैं या मेकअप उतारने का समय नहीं होता, तो वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। ये चेहरे की गंदगी, तेल और मेकअप को तुरंत साफ कर देती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बार-बार वेट वाइप्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है?
Trending Videos
नमी की होगी कमी
- फोटो : Adobe stock
1. नमी की होगी कमी
अगर आप ज्यादा वेट वाइप्स का इस्तेमाल करेंगी तो इनमें मौजूद अल्कोहल और केमिकल्स स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देते हैं। कई बार इसकी वजह से स्किन इतनी ज्यादा रूखी हो जाती है कि फिर कोई मॉइश्चराइज आपकी त्वचा पर अच्छा असर नहीं दिखा पाता।
अगर आप ज्यादा वेट वाइप्स का इस्तेमाल करेंगी तो इनमें मौजूद अल्कोहल और केमिकल्स स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देते हैं। कई बार इसकी वजह से स्किन इतनी ज्यादा रूखी हो जाती है कि फिर कोई मॉइश्चराइज आपकी त्वचा पर अच्छा असर नहीं दिखा पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
होगी एलर्जी
2. होगी एलर्जी
चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए बार-बार वेट वाइप्स के इस्तेमाल से ड्राइनेस, इचिंग और रैशेज हो सकते हैं। कई बार ये इरिटेशन इस कदर बढ़ जाती है कि आपको डॉक्टर के पास तक जाना पड़ सकता है।
चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए बार-बार वेट वाइप्स के इस्तेमाल से ड्राइनेस, इचिंग और रैशेज हो सकते हैं। कई बार ये इरिटेशन इस कदर बढ़ जाती है कि आपको डॉक्टर के पास तक जाना पड़ सकता है।
सेंसिटिव स्किन वालों को दिक्कत ज्यादा
- फोटो : Adobe stock
3. सेंसिटिव स्किन वालों को दिक्कत ज्यादा
अगर आपकी त्वचा पहले से ही काफी संवेदनशील है, तब तो आपको वेटवाइप्स के इस्तेमाल से बचना ही चाहिए क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों में बेहद आसानी से पिंपल्स या रेडनेस बढ़ जाती है। इससे आपके चेहरे की रंगत भी बिगड़ सकती है।
अगर आपकी त्वचा पहले से ही काफी संवेदनशील है, तब तो आपको वेटवाइप्स के इस्तेमाल से बचना ही चाहिए क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों में बेहद आसानी से पिंपल्स या रेडनेस बढ़ जाती है। इससे आपके चेहरे की रंगत भी बिगड़ सकती है।
विज्ञापन
दिखते हैं एजिंग साइन
4. दिखते हैं एजिंग साइन
अगर आपके चेहरे पर कम उम्र में ही एजिंग साइन दिख रहे हैं तो हो सकता है कि आप वेट वाइप्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, इनका लगातार इस्तेमाल एजिंग साइन को जल्दी दिखा सकता है।
अगर आपके चेहरे पर कम उम्र में ही एजिंग साइन दिख रहे हैं तो हो सकता है कि आप वेट वाइप्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, इनका लगातार इस्तेमाल एजिंग साइन को जल्दी दिखा सकता है।