{"_id":"6912b781305c966c1a0c322f","slug":"diy-beauty-remedies-prepare-ghee-cream-at-home-best-for-winter-season-2025-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"DIY Beauty Remedies: घी से तैयार करें ऐसी क्रीम, जो झुर्रियों से लेकर त्वचा के रूखेपन को करे गायब!","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
DIY Beauty Remedies: घी से तैयार करें ऐसी क्रीम, जो झुर्रियों से लेकर त्वचा के रूखेपन को करे गायब!
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:51 AM IST
सार
How To Make Cream From Ghee: अगर आप भी घर पर कोई क्रीम तैयार करना चाहते हैं तो घी से एक खास क्रीम तैयार करें। ये आपकी स्किन के लिए फायदेमंद रहेगी।
विज्ञापन
घी से तैयार करें ऐसी क्रीम, जो दे महंगे प्रोडक्ट को भी मात
- फोटो : Adobe stock
How To Make Cream From Ghee: आज-कल बाजार में स्किन केयर के नाम पर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर की रसोई में ही एक ऐसा खजाना छिपा है जो इन सभी प्रोडक्ट्स को मात दे सकता है?
Trending Videos
घी से क्रीम बनाने का सामान
- फोटो : Adobe Stock
घी से क्रीम बनाने का सामान
- 2 चम्मच देसी घी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- ½ चम्मच गुलाब जल
- 1 विटामिन E कैप्सूल
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- फोटो : instagram
विधि
घी से क्रीम बनानी है तो सबसे पहले तो एक बाउल में घी निकाल लें। अब इसमें एलोवेरा जेल डालें। दोनों चीजों को अच्छी तरह फेंटें।
घी से क्रीम बनानी है तो सबसे पहले तो एक बाउल में घी निकाल लें। अब इसमें एलोवेरा जेल डालें। दोनों चीजों को अच्छी तरह फेंटें।
विधि
- फोटो : Adobe stock
इसे तब तक फेंटे, जब तक कि आपस में अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं। जब ये मिक्स हो जाएं तो अब इसमें गुलाब जल और विटामिन E मिलाएं। इस मिक्सचर को तब तक ब्लेंड करें जब तक यह क्रीमी और स्मूद न हो जाए। इसे एक एयरटाइट जार में स्टोर करें।
विज्ञापन
ऐसे करें अप्लाई
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें अप्लाई
रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करें और इस क्रीम की थोड़ी मात्रा हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। अगर आप नियमित रूप से इस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सप्ताह भर में फर्क नजर आने लगेगा।
रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करें और इस क्रीम की थोड़ी मात्रा हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। अगर आप नियमित रूप से इस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सप्ताह भर में फर्क नजर आने लगेगा।