Lehenga Buying Tips: शादी के दिन सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखने के लिए लड़कियां महीनों पहले तैयारी शुरू कर देती हैं। उनके ब्राइडल लुक की सबसे खास चीज होती है उनका ब्राइडल लहंगा। एक परफेक्ट ब्राइडल लंहगा खरीदने के लिए लड़कियां दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर लखनऊ के अमीनाबाद बाजार तक के कई चक्कर लगाती हैं।
{"_id":"6914577f96c373edff0ccce1","slug":"why-red-bridal-lehenga-is-better-than-pastel-shade-lehenga-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pastel Vs Red Lehenga: क्यों पेस्टल से बेहतर है लाल रंग का ब्राइडल लहंगा? होने वाली दुल्हनों के लिए हैं ये खबर","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Pastel Vs Red Lehenga: क्यों पेस्टल से बेहतर है लाल रंग का ब्राइडल लहंगा? होने वाली दुल्हनों के लिए हैं ये खबर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:53 PM IST
सार
Lehenga Buying Tips: अगर आप को लाल रंग का ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहती हैं लेकिन ट्रेंड पेस्टल लहंगों का है तो परेशान न हों। लाल लहंगा, पेस्टल लहंगे से क्यों बेहतर है, हम आपको यहां इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
क्यों पेस्टल से बेहतर है लाल रंग का ब्राइडल लहंगा?
- फोटो : instagram
Trending Videos
फोटो में परफेक्ट आता है
- फोटो : instagram
फोटो में परफेक्ट आता है
अगर आप लाल रंग का लहंगा अपनी शादी मे कैरी करती हैं तो उसकी सबसे खास बात होगी कि वो फोटो में काफी परफेक्ट आता है। आज के समय में लोग फोटोग्राफी के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। ऐसे में आपका सबसे अट्रैक्टिव दिखना तो बनता है। अगर आप लाल रंग का लहंगा पहनेंगी और पीछे का बैकग्राउंड थोड़ा सटल सा रखेंगी तो आपका लहंगा हाइलाइटेड रहेगा।
अगर आप लाल रंग का लहंगा अपनी शादी मे कैरी करती हैं तो उसकी सबसे खास बात होगी कि वो फोटो में काफी परफेक्ट आता है। आज के समय में लोग फोटोग्राफी के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। ऐसे में आपका सबसे अट्रैक्टिव दिखना तो बनता है। अगर आप लाल रंग का लहंगा पहनेंगी और पीछे का बैकग्राउंड थोड़ा सटल सा रखेंगी तो आपका लहंगा हाइलाइटेड रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सटल और हैवी दोनों मेकअप के साथ अच्छा लगता है
- फोटो : Adobe stock
सटल और हैवी दोनों मेकअप के साथ अच्छा लगता है
पेस्टल रंग के लहंगे के साथ आप हर तरह का मेकअप नहीं करा सकतीं। जबकि अगर आपका लहंगा लाल रंग का है तो चाहें तो डार्क मेकअप भी करा सकती हैं। आप चाहें तो अपने मेकअप को सटल भी रख सकती हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आपका मेकअप कैसा हो।
पेस्टल रंग के लहंगे के साथ आप हर तरह का मेकअप नहीं करा सकतीं। जबकि अगर आपका लहंगा लाल रंग का है तो चाहें तो डार्क मेकअप भी करा सकती हैं। आप चाहें तो अपने मेकअप को सटल भी रख सकती हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आपका मेकअप कैसा हो।
हर स्किन टोन पर जचता है
- फोटो : instagram
हर स्किन टोन पर जचता है
लाल रंग के कई शेड्स आते हैं, जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीद सकती हैं। पेस्टल रंग हर किसी पर नहीं खिलकर आता है, जबकि लाल रंग का लहंगा हर लड़की के स्किन टोन पर जचता है। ऐसे में आप लाल रंग के ही किसी शेड में अपना ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं।
लाल रंग के कई शेड्स आते हैं, जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीद सकती हैं। पेस्टल रंग हर किसी पर नहीं खिलकर आता है, जबकि लाल रंग का लहंगा हर लड़की के स्किन टोन पर जचता है। ऐसे में आप लाल रंग के ही किसी शेड में अपना ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं।
विज्ञापन
क्लासिक और टाइमलेस
- फोटो : instagram
क्लासिक और टाइमलेस
पेस्टल रंग का ट्रेंड अभी आया है। अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था, तभी से इस ट्रेंड को बढ़ावा मिला था। अब ये पता नहीं कि भविष्य में पेस्टल रंग के लहंगे का ट्रेंड कब तक रहे। जबकि लाल रंग कभी फैशन से बाहर नहीं होता। सदियों से दुल्हनें लाल रंग का शादी का जोड़ा ही पहनती हैं, और आगे भी ये कभी आउटऑफ फैशन नहीं होगा।