सब्सक्राइब करें

Pastel Vs Red Lehenga: क्यों पेस्टल से बेहतर है लाल रंग का ब्राइडल लहंगा? होने वाली दुल्हनों के लिए हैं ये खबर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 12 Nov 2025 03:53 PM IST
सार

Lehenga Buying Tips: अगर आप को लाल रंग का ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहती हैं लेकिन ट्रेंड पेस्टल लहंगों का है तो परेशान न हों। लाल लहंगा, पेस्टल लहंगे से क्यों बेहतर है, हम आपको यहां इसी बारे में जानकारी देंगे। 

विज्ञापन
why red bridal lehenga is better than pastel shade lehenga
क्यों पेस्टल से बेहतर है लाल रंग का ब्राइडल लहंगा? - फोटो : instagram

Lehenga Buying Tips: शादी के दिन सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखने के लिए लड़कियां महीनों पहले तैयारी शुरू कर देती हैं। उनके ब्राइडल लुक की सबसे खास चीज होती है उनका ब्राइडल लहंगा। एक परफेक्ट ब्राइडल लंहगा खरीदने के लिए लड़कियां दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर लखनऊ के अमीनाबाद बाजार तक के कई चक्कर लगाती हैं।



लहंगा खरीदने के लिए वो ट्रेंड के बारे में भी पता लगाती हैं कि आखिर आजकल कैसा लहंगा ट्रेंड में है। तो अगर आप भी अपना ब्राइडल लहंगा लाल रंग का खरीदना चाहती हैं, लेकिन ट्रेंड की वजह से कंफ्यूज हो रही हैं तो ये लेख आपके मन की बात को पक्का करेगा।

दरअसल, आजकल जहां पेस्टल और हल्के रंगों के लहंगे ट्रेंड में हैं, वहीं पारंपरिक लाल रंग का लहंगा आज भी अपनी खास पहचान बनाए हुए है। यही वजह है कि आज भी कई दुल्हनें पेस्टल की बजाय लाल लहंगा पहनना पसंद करती हैं। तो अगर आप भी शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि क्यों लाल रंग का लहंगा पेस्टल शेड्स से कहीं बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Trending Videos
why red bridal lehenga is better than pastel shade lehenga
फोटो में परफेक्ट आता है - फोटो : instagram
फोटो में परफेक्ट आता है

अगर आप लाल रंग का लहंगा अपनी शादी मे कैरी करती हैं तो उसकी सबसे खास बात होगी कि वो फोटो में काफी परफेक्ट आता है। आज के समय में लोग फोटोग्राफी के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। ऐसे में आपका सबसे अट्रैक्टिव दिखना तो बनता है। अगर आप लाल रंग का लहंगा पहनेंगी और पीछे का बैकग्राउंड थोड़ा सटल सा रखेंगी तो आपका लहंगा हाइलाइटेड रहेगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
why red bridal lehenga is better than pastel shade lehenga
सटल और हैवी दोनों मेकअप के साथ अच्छा लगता है - फोटो : Adobe stock
सटल और हैवी दोनों मेकअप के साथ अच्छा लगता है

पेस्टल रंग के लहंगे के साथ आप हर तरह का मेकअप नहीं करा सकतीं। जबकि अगर आपका लहंगा लाल रंग का है तो चाहें तो डार्क मेकअप भी करा सकती हैं। आप चाहें तो अपने मेकअप को सटल भी रख सकती हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आपका मेकअप कैसा हो।

 
why red bridal lehenga is better than pastel shade lehenga
हर स्किन टोन पर जचता है - फोटो : instagram
हर स्किन टोन पर जचता है

लाल रंग के कई शेड्स आते हैं, जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीद सकती हैं। पेस्टल रंग हर किसी पर नहीं खिलकर आता है, जबकि लाल रंग का लहंगा हर लड़की के स्किन टोन पर जचता है। ऐसे में आप लाल रंग के ही किसी शेड में अपना ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं।
 
विज्ञापन
why red bridal lehenga is better than pastel shade lehenga
क्लासिक और टाइमलेस - फोटो : instagram

क्लासिक और टाइमलेस

पेस्टल रंग का ट्रेंड अभी आया है। अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था, तभी से इस ट्रेंड को बढ़ावा मिला था। अब ये पता नहीं कि भविष्य में पेस्टल रंग के लहंगे का ट्रेंड कब तक रहे। जबकि लाल रंग कभी फैशन से बाहर नहीं होता। सदियों से दुल्हनें लाल रंग का शादी का जोड़ा ही पहनती हैं, और आगे भी ये कभी आउटऑफ फैशन नहीं होगा। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed