{"_id":"6910500a72c3d8d327008afd","slug":"winter-office-fashion-tips-how-to-style-yourself-with-these-winter-wears-2025-11-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Office Fashion: सर्दियों में भी दिखें सबसे स्टाइलिश, ऑफिस जाने वाली महिलाओं के काम आंएंगे ये टिप्स","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Winter Office Fashion: सर्दियों में भी दिखें सबसे स्टाइलिश, ऑफिस जाने वाली महिलाओं के काम आंएंगे ये टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 09 Nov 2025 03:37 PM IST
सार
How to Style Yourself with These Winter: अगर आप सर्दी के मौसम में भी दफ्तर में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यहां उसके लिए आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
सर्दियों में दफ्तर में दिखना है सबसे ज्यादा स्टाइलिश तो इस तरह के विंटर वियर से खुद को करें स्टाइल
- फोटो : Adobe stock
How to Style Yourself with These Winter: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गर्म कपड़ों के कारण अपने स्टाइल से समझौता कर लेते हैं, क्योंकि सर्दी के मौसम में खुद को ठंड से बचाना जरूरी लगता है। पर, क्या आप जानती हैं कि ठंड में भी आप ट्रेंडी और क्लासी दिख सकती हैं। खासतौर पर अगर आप वर्किंग हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं।
Trending Videos
स्मार्ट लेयरिंग करें
- फोटो : instagram
स्मार्ट लेयरिंग करें
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है स्मार्ट लेयरिंग। भारी कपड़ों के बजाय हल्के और फिटेड लेयर्स चुनें। अंदर शर्ट या टर्टल नेक पहनें और ऊपर ब्लेजर या लॉन्ग कोट डालें। इससे लुक एलीगेंट भी लगेगा और गर्मी भी बनी रहेगी।
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है स्मार्ट लेयरिंग। भारी कपड़ों के बजाय हल्के और फिटेड लेयर्स चुनें। अंदर शर्ट या टर्टल नेक पहनें और ऊपर ब्लेजर या लॉन्ग कोट डालें। इससे लुक एलीगेंट भी लगेगा और गर्मी भी बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूट्रल कलर्स चुनें
- फोटो : Adobe stock
न्यूट्रल कलर्स चुनें
ऑफिस लुक में प्रोफेशनल अपीयरेंस बनाए रखने के लिए न्यूट्रल टोन जैसे बेज, ग्रे, ब्राउन और ब्लैक चुनें। ये कलर्स न सिर्फ फॉर्मल लगते हैं बल्कि किसी भी रंग के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। खासतौर पर अगर ब्लेजर ले रहे हैं तो न्यूट्रल रंग ही चुनें।
ऑफिस लुक में प्रोफेशनल अपीयरेंस बनाए रखने के लिए न्यूट्रल टोन जैसे बेज, ग्रे, ब्राउन और ब्लैक चुनें। ये कलर्स न सिर्फ फॉर्मल लगते हैं बल्कि किसी भी रंग के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। खासतौर पर अगर ब्लेजर ले रहे हैं तो न्यूट्रल रंग ही चुनें।
स्कार्फ और शॉल का प्रयोग करें
- फोटो : instagram
स्कार्फ और शॉल का प्रयोग करें
सर्दियों में स्कार्फ और शॉल सिर्फ गर्म रखने के लिए नहीं होते, बल्कि ये पूरे लुक का फोकल पॉइंट बन सकते हैं। आप सिल्क या ऊनी फैब्रिक का प्रिंटेड स्कार्फ चुन सकती हैं जो आपके आउटफिट को स्टाइलिश बना देगा। साथ ही, शॉल को क्रिएटिव तरीकों से ड्रेप करना आपके फैशन सेंस को और निखार सकता है।
सर्दियों में स्कार्फ और शॉल सिर्फ गर्म रखने के लिए नहीं होते, बल्कि ये पूरे लुक का फोकल पॉइंट बन सकते हैं। आप सिल्क या ऊनी फैब्रिक का प्रिंटेड स्कार्फ चुन सकती हैं जो आपके आउटफिट को स्टाइलिश बना देगा। साथ ही, शॉल को क्रिएटिव तरीकों से ड्रेप करना आपके फैशन सेंस को और निखार सकता है।
विज्ञापन
क्लासिक फुटवियर पहनें
- फोटो : Adobe stock
क्लासिक फुटवियर पहनें
फुटवियर ऑफिस लुक का अहम हिस्सा है। सर्दियों में लेदर बूट्स, लोफर्स या क्लोज्ड हील्स न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। ब्लैक या टैन कलर के फुटवियर हर आउटफिट पर सूट करते हैं। कोशिश करें कि आपके जूते साफ-सुथरे और पॉलिश किए हुए हों ताकि पूरा लुक परफेक्ट लगे।
फुटवियर ऑफिस लुक का अहम हिस्सा है। सर्दियों में लेदर बूट्स, लोफर्स या क्लोज्ड हील्स न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। ब्लैक या टैन कलर के फुटवियर हर आउटफिट पर सूट करते हैं। कोशिश करें कि आपके जूते साफ-सुथरे और पॉलिश किए हुए हों ताकि पूरा लुक परफेक्ट लगे।