GAIL Special Jobs: गेल में निकली आरक्षित वर्गों के लिए विशेष भर्ती, चीफ मैनेजर-ऑफिसर समेत कई पदों पर होगा चयन
GAIL Special Vacancy: गेल ने आरक्षित वर्गों के लिए विशेष भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चीफ मैनेजर, ऑफिसर समेत कई पदों पर चयन किया जाएगा।
विस्तार
GAIL Special Recruitment Drive 2025: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 2025 के लिए विशेष भर्ती अभियान की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांग उम्मीदवारों (PwBD) के लिए कुल 29 बैकलॉग पदों को भरना है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 नवंबर से 23 दिसंबर 2025 तक गेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गेल विशेष भर्ती अभियान में एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए कुल 29 रिक्तियां हैं, जो दो अलग-अलग विशेष भर्ती अभियानों में वितरित की गई हैं। ये पद विभिन्न ग्रेडों E-1, E-2 और E-5 में हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
गेल में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव निर्धारित है। मुख्य प्रबंधक (विधि) के पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक और एलएलबी होना अनिवार्य है, साथ ही न्यूनतम 12 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी (बीआईएस) के लिए बीई/बी.टेक (सीएस/आईटी) में 60% या बी.कॉम 55% + एमसीए 60% अंक के साथ कम से कम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
इसके अलावा, वरिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) के पद के लिए बीई/बी.टेक (मैकेनिकल) में 60% अंक और 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, अधिकारी (राजभाषा) के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी में स्नातकोत्तर होना चाहिए और न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव आवश्यक है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती में आवेदन शुल्क उम्मीदवार के वर्ग के आधार पर निर्धारित किया गया है। ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये के साथ लागू बैंक शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
- GAIL करियर वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण पूरा करें।
- ईमेल द्वारा प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- संबंधित विज्ञापन संख्या और इच्छित पद का चयन करें।
- अपने व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव भरें।
- यदि लागू हो, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।