High Court Job: यहां निकली हाईकोर्ट की 360+ नौकरियां! 34 जिलों में होगी भर्ती; रिटन टेस्ट के जरिए होगा चयन
Gauhati High Court Recruitment 2025: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 360 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
Gauhati High Court Recruitment 2025: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाएं।

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के कुल 367 रिक्तियों को भरा जाएगा। ये रिक्तियां असम के चिरांग, डाररंग, धीमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलघाट, होजाई समेत कुल 34 जिलों के लिए निकाली गई हैं। पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है। अनारक्षित वर्ग के लिए 191, एससी 30, एसटी (प्लेन) 42, एसटी (हिल) 20, पीडब्ल्यूबीडी 5 और ओबीसी/एमओबीसी के लिए 79 पद आरक्षित हैं।
असमिया भाषा और कंप्यूटर नॉलेज जरूरी
गुवाहाटी हाई कोर्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार को असम की आधिकारिक भाषा 'असमिया' का ज्ञान, कंप्यूटर से संबंधित 3 माह का प्रमाण-पत्र, और असम राज्य का वैध रोजगार पंजीकरण नंबर होना चाहिए। ये सभी योग्यताएं आवेदन के समय अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
गुवाहाटी हाई कोर्ट की जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले रिटन टेस्ट, इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट, और अंत में वाइवा वॉइस (साक्षात्कार) आयोजित किया जाएगा। सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- होमपेज पर मौजूद "Recruitment" या "Apply Online" लिंक को खोलें।
- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण ध्यान से भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक सर्टिफिकेट स्कैन कर अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड (Debit/Credit/UPI/Net Banking) से जमा करें।
- सब कुछ भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।