{"_id":"69284b2a4feb8c47e50e8c94","slug":"great-opportunity-get-admission-cdac-pg-program-know-complete-course-details-one-click-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"CDAC C-CAT 2026: सीडैक सी-कैट पीजी प्रोग्राम के लिए पंजीकरण शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन; जानें कितना है शुल्क","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
CDAC C-CAT 2026: सीडैक सी-कैट पीजी प्रोग्राम के लिए पंजीकरण शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन; जानें कितना है शुल्क
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: जागृति
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:32 PM IST
सार
CDAC Registration: सीडैक ने सी-कैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। जानें परीक्षा की तिथि, शुल्क और कब जारी होगा परिणाम?
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
देशभर में लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे टेक्निकल बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा खत्म हुई। बृहस्पतिवार यानी की 27 नवंबर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) ने सी-कैट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 29 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही सीडीएसी के पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है।
Trending Videos
ऐसे करें पंजीकरण
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिन छात्रों ने कोर्स कैटेगरी 2 के लिए आवेदन चुना है उन्हें पेपर A और B के लिए 1,550 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि कोर्स कैटेगरी 3 के अंतर्गत पेपर ए, बी और सी शामिल हैं और इसके लिए तय शुल्क 1,750 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा और पेमेंट कंफर्म होने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा की पसंदीदा तारीख निर्धारित कर पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: JNU PHD Registration: जेएनयू में दूसरे चरण के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, विदेशी विद्यार्थियों को भी मौका
विभिन्न आयु वर्ग के अभ्यर्थी कर सकते हैं प्रतिभाग
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सीडैक सी-कैट 2026 में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल या इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की है। खास बात यह है कि सीडीएसी के पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए किसी भी उम्र की सीमा निर्धारित नहीं की गई है, इस कारण विभिन्न आयु वर्ग के तकनीकी ग्रेजुएट इसमें भाग ले सकते हैं।
एक घंटे की होगी परीक्षा
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार सी-कैट 2026 का आयोजन 10 और 11 जनवरी को कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा। एडमिट कार्ड 6 से 10 जनवरी के बीच जारी हो जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी और इसमें तीन सेक्शन शामिल होंगे, जिनमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, सी और सी ++ प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग, बिग डेटा, एआई, कंप्यूटर आर्किटेक्चर और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों को कवर किया जाएगा।
ये भी पढ़े: JAC Date Sheet 2026: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, तीन फरवरी से होंगे एग्जाम; देखें पूरा शेडयूल
22 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
परीक्षा समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को इच्छित कोर्सों में सीटें अलॉट की जाएंगी और एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीडैक का 24-हफ्ते का फुल-टाइम पीजी डिप्लोमा बैच 25 फरवरी से शुरू किया जाएगा। प्रोग्राम में कुल 1,200 घंटे शामिल रहते हैं जिनमें से 300 घंटे सेल्फ-स्टडी के लिए निर्धारित होते हैं, जो इसे उद्योग-उन्मुख शिक्षण मॉडल बनाता है।
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका
सी-कैट 2026 को लेकर छात्रों में उत्साह इसलिए भी अधिक है क्योंकि सीडैक अपने हाई-एंड आईटी व एडवांस्ड कंप्यूटिंग कोर्सेज के माध्यम से भारतीय टेक इंडस्ट्री में बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड रखता है। ऐसे में आने वाले हफ्ते में देशभर के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स इस प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी में पूरी तरह जुटने वाले हैं।