KVS-NVS Vacancy: अभ्यर्थियों की शिकायतों पर CBSE ने दिया स्पष्टीकरण, योग्यता से जुड़े सभी सवालों के दिए जवाब
KVS and NVS Recruitment 2025: सीबीएसई ने केवीएस और एनवीएस भर्ती 2025 में आवेदकों की लगातार शिकायतों को देखते हुए आवेदन पोर्टल और योग्यता मानदंडों से जुड़े सभी सवालों का विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया।
विस्तार
KVS and NVS Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केवीएस और एनवीएस की 2025 भर्ती के बारे में एक जरूरी सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि अधिसूचना 01/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं।
CBSE ने कहा है कि आवेदन करने वाला पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है और इसमें कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। यह सूचना उन लोगों के सवाल और शिकायतों का जवाब देने के लिए जारी की गई है।
इसके बावजूद, कई उम्मीदवारों ने ईमेल, आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन, शिकायत पोर्टल और सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस कार्यालयों में फोन कॉल के जरिए अपनी परेशानियां बताई हैं। इन लगातार सवालों और चिंताओं को देखते हुए, बोर्ड ने अब एक विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया है ताकि सभी बातों का समाधान किया जा सके।
सीबीएसई ने पोर्टल पर योग्यता संबंधी गड़बड़ी को स्पष्ट किया
आवेदकों की सबसे आम शिकायतों में से एक यह है कि पोर्टल उन्हें “आवश्यक योग्यता पूरा न करने के कारण आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देता।”
सीबीएसई ने बताया कि KVS और NVS में कई पदों के लिए योग्यता अलग-अलग होती है, भले ही पदों के नाम एक जैसे दिखें। इसी वजह से, आवेदन पोर्टल पर ड्रॉपडाउन मेनू में हर पद के लिए कई योग्यता विकल्प दिखाई देते हैं।